Coronavirus Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,684 नए केस, 520 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 44,684 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 520 लोगों की मौत हो गई है. महामारी से अब तक देश में 1,29,188 लोगों की मौत हो गई. देश में फिलहाल, कोरोना वायरस के 4,80,719  एक्टिव केस हैं. 

Advertisement
दिल्ली में कोरोना टेस्ट करवाता शख्स (पीटीआई) दिल्ली में कोरोना टेस्ट करवाता शख्स (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,684 नए केस
  • दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 44,684 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 520 लोगों की मौत हो गई है. महामारी से अब तक देश में 1,29,188 लोगों की मौत हो गई. देश में फिलहाल, कोरोना वायरस के 4,80,719  एक्टिव केस हैं.

दिल्ली में जारी कोरोना का कहर
दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,800 नए मामले सामने आए हैं. जबकि हरियाणा में लगभग 2,700 मामले दर्ज किए गए.

Advertisement

देखें आजतक लाइव TV

बात करें दिल्ली की तो राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना की चपेट में आने से 91 मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 7423 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि इस दौरान कोरोना संक्रमित 6498 मरीज ठीक भी हो गए हैं. दिल्ली में अब तक 4,23,078 संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 56,553 टेस्ट किए गए हैं.

रूस में तैयार की गई 'स्पूतनिक वी' वैक्सीन
बात करें कोरोना की वैक्सीन की तो कोरोना वायरस संकट के बीच रूस में तैयार की गई 'स्पूतनिक वी' वैक्सीन को ट्रायल में काफी हद तक कारगर पाया गया है. वैक्सीन बनाने वाली कंपनी आरडीआईएफ के सीईओ किरिल डिमित्रव ने दावा करते हुए कहा है कि वैक्सीन के आखिरी डेटा से पता चला है कि ये वैक्सीन 92% प्रभावकारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन के मामले में भारत महत्वपूर्ण हिस्सेदार है. भारत में उन लोगों की पहचान कर ली गई है जो इसका उत्पादन करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement