Advertisement

Corona Live Updates: झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का निधन, मेदांता में चल रहा था इलाज

aajtak.in | 03 अक्टूबर 2020, 4:50 PM IST

Coronavirus Latest Updates: जानलेवा कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. Worldometers के अनुसार कोरोना से मौत के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है. जबकि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. अमेरिका के बाद भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक 5427706 मरीज कोरोना (Covid-19) को मात देकर ठीक हो चुके हैं. कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Covid-19, Corona Cases Updates 3 October 2020

हाइलाइट्स

  • देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार
  • भारत में 64 लाख 73 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित
  • 54 लाख से ज्यादा मरीजों ने कोरोना वायरस से जीती जंग
  • देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 944996
4:49 PM (5 वर्ष पहले)

झारखंड के मंत्री का कोरोना से निधन

Posted by :- Surendra Verma

झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया है. वह कोरोना पॉजिटिव थे और उनका रांची के मेदांता अस्पताल इलाज चल रहा था. हालांकि शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. वह शुगर से भी पीड़ित थे. हाजी हुसैन अंसारी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के टिकट पर मधुपुर सीट से जीत हासिल की थी.

3:55 PM (5 वर्ष पहले)

Corona: इन 10 राज्यों में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट

Posted by :- Sana Zaidi
Corona recovered cases in 10 States
3:50 PM (5 वर्ष पहले)

COVID-19: आगरा में कोरोना रिकवरी दर 86.18 प्रतिशत हुई

Posted by :- Sana Zaidi

आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,852 हो गई है. वहीं, कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 5,043 और एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 681 रह गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सैंपल पॉजिटिविटी रेट में भी 3.01 प्रतिशत के साथ गिरावट देखने को मिली है. रिकवरी दर भी बढ़कर 86.18 फीसदी हो गई है. जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 1,94,596 है.

12:49 PM (5 वर्ष पहले)

Corona: सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

Posted by :- Sana Zaidi
Covid-19: States with 180000+ confirmed cases
Advertisement
12:47 PM (5 वर्ष पहले)

30001-180000 तक कोरोना केस वाले राज्य

Posted by :- Sana Zaidi
States with 30001-180000 confirmed cases
12:45 PM (5 वर्ष पहले)

मिजोरम में कोरोना से एक भी मौत नहीं

Posted by :- Sana Zaidi
इन राज्यों में 30000 तक कोरोना मरीज
10:42 AM (5 वर्ष पहले)

Corona: केरल के तिरुवनंतपुरम में धारा 144 लागू

Posted by :- Sana Zaidi
10:04 AM (5 वर्ष पहले)

Covid-19: 2 अक्टूबर को 7,78,50,403 सैंपलों की हुई जांच

Posted by :- Sana Zaidi
Samples tested for COVID-19 up to October 2
9:59 AM (5 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा

Posted by :- Sana Zaidi
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6473545
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा     100842 
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 5427706   
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 944996

 

Advertisement
9:56 AM (5 वर्ष पहले)

देश में बीते 24 घंटे में गई 1,069 कोरोना मरीजों की जान

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79,476 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1,069  मरीजों की मौत हुई है.

9:03 AM (5 वर्ष पहले)

गुजरात में अब तक करीब 3500 कोरोना मरीजों की मौत

Posted by :- Sana Zaidi

गुजरात में शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 1,40,055 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना से मृतकों की कुल तादाद 3,478 हो गई है. जबकि ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,19,815 पहुंच गई है.

7:55 AM (5 वर्ष पहले)

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 85400

Posted by :- Sana Zaidi

झारखंड में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है. जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85400 हो गई है. राज्य के 85400 संक्रमितों में से 73428 अब तक ठीक हो चुके हैं.

7:53 AM (5 वर्ष पहले)

UP के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद कोरोना वायरस से संक्रमित

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया. जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं एवं कोविड नियमों का पालन करें.

7:51 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना मौत के मामले में तीसरे नंबर पर भारत

Posted by :- Sana Zaidi

कोरोना से मौत के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है. Worldometers के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है. जबकि चौथे नंबर पर मैक्सिको है. वहीं, कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत अमेरिका के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर है. अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना के केस हैं.