Omicron in India: देश में कोरोना के साथ-साथ इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ओमिक्रॉन फिलहाल भारत के 24 राज्यों तक फैल चुका है, इसमें बिहार का नाम भी जुड़ गया है. नए वैरिएंट के अबतक देश में कुल 1270 मामले आ चुके हैं. इसमें से 374 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 450 और 320 मामले हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए. वहीं 7,585 मरीज ठीक हुए और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई. फिलहाल महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और गुजरात की स्थिति चिंताजनक है.
देश में कोरोना की स्थिति
कुल मामले: 3,48,38,804
सक्रिय मामले: 91,361
कुल रिकवरी: 3,42,66,363
कुल मौतें: 4,81,080
कुल वैक्सीनेशन: 1,44,54,16,714
24 राज्यों तक पहुंचा ओमिक्रॉन
देखते ही देखते ओमिक्रॉन वैरिएंट 24 राज्यों में पहुंच गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, गुजरात का नाम शामिल है. वहीं गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर और पंजाब की स्थिति पर नजर है क्योंकि यहां ओमिक्रॉन का अभी सिर्फ एक-एक ही मरीज है. (नीचे दी गई लिस्ट 23 राज्यों की है. इसमें अभी बिहार नहीं जोड़ा गया है)
भारत में ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत?
ओमिक्रॉन के बारे में कहा जा रहा है कि यह पहले के वैरिएंट डेल्टा की तरह जानलेवा नहीं है. लेकिन इस बीच चिंता बढ़ाने वाली खबर भी आई है. कहा जा रहा है कि ओमिक्रॉन की वजह से देश में पहली मौत हो चुकी है. गुरुवार को महाराष्ट्र में एक संक्रमित शख्स की मौत हुई है. वह नाइजीरिया से आया था. शख्स को डायबिटीज भी थी. पुणे के हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान उनको हार्ट अटैक आया था. इसमें मौत की वजह ओमिक्रॉन को माना जा रहा है. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार इसे नॉन-कोविड डेथ बता रही है.
aajtak.in