हरियाणा के सोनीपत के मुरथल स्थित सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटव मिले हैं. सुखदेव ढाबे पर हरियाणा, यूपी, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के हजारों लोग हर रोज खाते है खाना खाने आते हैं.
उत्तर प्रदेश में गुरुवार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,776 नए केस सामने आए, जबकि 76 और लोगों की मौत हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 4,448 लोग रिकवर हुए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,47,101 हो गई है. इनमें से एक्टिव मरीज 57,598 हैं, जबकि 1,85,812 मरीज ठीक हो चुके हैं. यूपी में कोरोना से अब तक 3,691 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोविड-19 वैश्विक महामारी महिलाओं को बहुत ज्यादा प्रभावित करेगी और 2021 तक 4.7 करोड़ और महिलाओं एवं लड़कियों को अत्यधिक गरीबी की तरफ धकेल देगी. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी नए डेटा में यह कहा गया है जिसके मुताबिक इस जनसांख्यिकी को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए दशकों में हुई प्रगति फिर पीछे की ओर चली जाएगी.
अमेरिका में कोविड-19 महामारी के बीच मनोचिकित्सकों के पास आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. एक शोध के मुताबिक वहां इलाज के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों की सूची लंबी होती जा रही है तथा लोगों में अवसाद और घबराहट की शिकायतें बढ़ रही हैं.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,817 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,33,406 हो गई. वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 856 हो गई. अब तक कुल 1,00,013 लोग स्वस्थ हुए हैं और 32,537 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में संक्रमण से मृत्य दर 0.64 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 1.75 फीसदी है.
भारत के इन राज्यों में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं.
रिकॉर्ड तोड़ रहे कोरोना मामलों के बीच दिल्ली मेट्रो को दौड़ाने की तैयारी भी जोरों पर है. दिल्ली में मेट्रो स्टेशनों पर साफ सफाई और सैनिटाइजेशन का काम तेजी से किया जा रहा है.
महाराष्ट्र के पुलिस विभाग में कोरोना के 424 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक महाराष्ट्र पुलिस के 16 हजार से ज्यादा जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. कल करीब 30,000 टेस्ट हुए थे, आज 35,000 टेस्ट होंगे. कुछ दिनों के लिए हो सकता है कि लगे मामले बढ़ गए हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद मामले कम आएंगे.
भारत में कोरोना वायरस के एक दिन के आंकड़ों के मामले में अभी तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83,883 नए मामले सामने आए हैं और 1,043 लोगों की इस महामारी से जान गई है. भारत में कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 29,70,493 है, वहीं 67,376 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
बिहार में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 13 और लोगों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 722 पहुंच गई जबकि इस रोग से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,40,234 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में 6, सिवान में 4, मधुबनी में 2 तथा समस्तीपुर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे के भीतर 1,27,404 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 2029 मरीज ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 1,23,404 मरीज ठीक हुए हैं. इस समय कोविड-19 के 16,107 मरीजों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,703 नए मामले सामने आए हैं. जिला सूचना कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 41 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,132 हो गई. बयान में कहा गया है कि 859 मृतक नागपुर शहर से थे. बयान के अनुसार, जिले में अब तक 21,656 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. बुधवार को 1,059 लोगों को छुट्टी दी गई है. 9,917 लोग अब भी संक्रमित हैं और उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां कोरोना के कारण 10 से कम लोगों की मौत हुई है.
कोरोना वायरस की वजह से लगे प्रतिबंध के करीब 6 महीने बाद ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी में लोगों से मुलाकात की. उनके इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए.
चीन के हांगकांग में बड़े पैमाने पर हो रही नागरिकों की मुफ्त कोरोना टेस्टिंग को लेकर अब चीनी सरकार की नीयत पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल चीन हांगकांग में बड़े पैमाने पर कोरोना की टेस्टिंग कराना चाहता है लेकिन हांगकांग के कई लोकतंत्र समर्थक नेताओं का कहना है इसके जरिए चीन हांगकांग के लोगों के डीएनए का रिकॉर्ड अपने पास जमा करना चाहता है.
दुनिया भर में 2.59 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं इस बीमारी ने 8.61 लाख से ज्यादा की जिंदगी छीन ली है. अमेरिका में कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या 62.57 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, ब्रीजल में कोरोना मरीजों की संख्या 39.52 लाख से ज्यादा है.