Corona Updates: देश में एक्टिव केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या, 24 घंटे में 1,647 मौतें

Corona Updates: भारत में 74 वें दिन कोरोना के एक्टिव मामले 8 लाख से नीचे है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 60,753 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.

Advertisement
Coronavirus Update Coronavirus Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

Corona Updates: देश में कोरोना की रफ्तार अब सुस्त हो रही है. पिछले  कई दिनों ने कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. 24 घंटों में कोरोना के  60,753 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना के 97,743 मरीज ठीक हो गए हैं. इसी आंकड़े के साथ देश में अब तक 2,86,78,390 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों के दौरान 1,647 मरीजों की मौत भी हो गई है, 

Advertisement

गौरतलब है कि भारत में 74 दिनों बाग कोरोना मरीजों की संख्या (एक्टिव मामले) 8 लाख से कम हो गए हैं. फिलहाल, देश में कोरोना के 7,60,019 एक्टिव केस हैं.

लगातार 37वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या रोजाना सामने आने वाले नए मामलों से कम है. इसी के साथ रिकवरी रेट 96.16% हो गया है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो ये अभी भी 5 प्रतिशत से कम बना हुआ है. फिलहाल, पॉजिटिविटी रेट 3.58 प्रतिशत है. 

पिछले 12 दिनों की बात करें तो डेली पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी से कम, 2.98 फीसदी है. वहीं देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की बात की जाए तो अब तक 27.23 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement