कोरोना: एक हफ्ते में भारत में नए केस 17% घटे, इन 4 राज्यों में संक्रमण तेज

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक भारत में रविवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,20,98,329 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,00,134 सैंपल रविवार को टेस्ट किए गए.

Advertisement
Corona virus updates Corona virus updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 24,337 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 333 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. शनिवार को भारत में कोरोना के 26,624 नए केस सामने आए थे, जबकि 341 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी.

लगातार कम हो रहे संक्रमण के मामलों के बीच देश में चार राज्य ऐसे हैं जहां संक्रमण की रफ्तार ने परेशानी बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. इन दो राज्यों में ही देश के कुल कोरोना एक्टिव मामलों के 40 फीसदी मरीज हैं. वहीं, 33 राज्यों में 20 हजार से कम एक्टिव केस हैं. देश में पिछले एक हफ्ते में नए केस में 17 फीसदी तक गिरावट आई है.

Advertisement

21 दिसंबर की सुबह जारी कोरोना से जुड़े देश के आंकड़े...

  • पिछले 24 घंटे में सामने आए नए केस- 24,337
  • कुल कोरोना मामले- 1,00,55,560
  • एक दिन में हुई मौतें- 333
  • कुल मौतें- 1,45,810
  • कुल एक्टिव केस- 3,03,639
  • कुल ठीक हो चुके मरीज- 96,06,111
  • एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 25,709

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक भारत में रविवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,20,98,329 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,00,134 सैंपल रविवार को टेस्ट किए गए.

33 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 20 हजार से कम एक्टिव केस

सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले 4 राज्य

  • महाराष्ट्र - 62,743
  • केरल - 61,620
  • पश्चिम बंगाल - 17,771
  • उत्तर प्रदेश - 17,245

देखें: आजतक LIVE TV

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,811 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,96,518 तक पहुंच गए. वहीं, 98 और लोगों की जान जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 48,746 हो गई. राज्य में अबतक 17,83,905 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Advertisement
राज्यवार कोरोना अपडेट

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,711 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7.05 लाख हो गई. राज्य में इस महामारी से 30 और मरीजों की जान जाने के साथ अब तक 2,816 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. यहां अब तक कुल 6,41,285 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. इस समय राज्य में 61,604 कोविड-19 रोगियों का उपचार चल रहा है.

पश्चिम बंगाल में भी रविवार को कोरोना से 40 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, इसी के साथ राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा  9,360 पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 के 1,978 नए केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 5,36,828 पहुंच गया है.

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना से 19 और मरीजों की मौत हो गई, साथ ही यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,196 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,247 नए मामले सामने आए. नए मामले सामने आने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,74,631 हो गई है. इसमें से 5,49,190 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement