इलाहाबाद हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमण को लेकर बुधवार को सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने सौ फीसदी मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं होने पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन का भी निर्देश दिया. इस दौरान पुलिस ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वाले 1,192 लोगों का चालान किया गया है. एडवोकेट कमिश्नर चंदन शर्मा ने कहा कि सभी लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं. कोर्ट ने एक मार्च को पुलिस को आदेश दिया था कि सौ फीसदी मास्क अनिवार्य रूप से नहीं पहनने वालों पर पेनाल्टी लगाई जाए. साथ ही शादी समारोह में सोशल डिस्टेसिंग के साथ अनिवार्य की संख्या नियंत्रित की जाए. स्कूल-कॉलेज में कोविड गाइडलाइंस का पालन कराया जाए.
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले और आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर बड़ी बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री आवास पर कल गुरुवार शाम 7:30 यह बैठक होगी. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अफसर, समेत गृह विभाग के अफसर और डीजीपी शामिल होंगे. बैठक में त्योहारों के मद्देनजर कोविड के संक्रमण को रोके जाने को लेकर चर्चा की जाएगी.
महाराष्ट्र में अभी भी स्थिति भयावह बनी हुई है. यहां पर पिछले 24 घंटे में 31,855 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि इस दौरान 15,098 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. राज्य में 15 हजार से ज्यादा मरीजों के डिस्चार्ज होने के साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 88.21% हो गई है. हालांकि इस दौरान 95 मरीजों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना केस की संख्या 5 हजार के ऊपर है. पिछले 24 घंटे में यहां पर कोरोना के 5,185 नए केस दर्ज हुए जबकि 2,088 मरीज डिस्चार्ज हुए. हालांकि इस दौरान 6 मरीजों की मौत हो गई.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,254 नए मामले सामने आए. इस तरह से राजधानी में अब तक कुल 6,51,227 मामले दर्ज हो चुके हैं. इस दौरान यहां पर 769 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 6,35,364 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हो गई. अब तक यहां पर 10,973 मरीजों की मौत हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में संडे लॉकडाउन के दायरे में 4 और शहर आ गए हैं. राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब 4 और शहरों में संडे लॉकडाउन लगेगा. इस तरह से राज्य के 7 शहरों में संडे लॉकडाउन रहेगा. जिन 4 नए शहरों में संजे लॉकडाउन लगाया गया है उसमें रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा और खरगौन जिले शामिल हैं जहां हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा. कैबिनेट बैठक में शिवराज सरकार ने यह फैसला लिया. राज्य सरकार ने बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगौन में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के चलते हर संडे लॉकडाउन का फैसला लिया है. आने वाले सभी त्योहारों में भी लोगों के एक जगह एकत्र होने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 2298 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. 995 लोग रिकवर हो चुके हैं और 12 मौतें दर्ज की गई हैं.
ये है कर्नाटक की अब तक की पूरी डिटेल्स:
कुल मामले: 9,75,955.
कुल रिकवरी: 9,46,589.
कुल मौतें: 12,461.
कुल सक्रिय मामले 16,886.
उत्तराखंड में 200 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं. आज 49 रिकवरी हो चुकी है और एक भी मौत की रिपोर्ट सामने नहीं आई है. उत्तराखंड में अब तक कुल मामले 98,880 हो चुके हैं. 94,634 कुल रिकवर हो चुके हैं और मृत्यु का आकड़ा 1706 है. अभी तक सक्रिय मामले 1115 हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते कहर के मद्देनजर अकोला और अमरावती में शाम 5:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी किया गया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, 'केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 18 राज्यों में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के कोरोना स्ट्रेन मिले हैं जो चिंताजनक है. विशेषज्ञों के मुताबिक ये नए स्ट्रेन वाले वायरस तेजी से फैलते हैं. ऐसे में अधिक सावधानी की आवश्यकता है. अन्य राज्यों में नए स्ट्रेन वाले वायरस ना फैलें इसके लिए भी राज्यों को जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है. राजस्थान में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे की अवधि की RT-PCR रिपोर्ट जरूरी की गई है. बिना टेस्ट के लिए आने वाले यात्रियों को 15 दिन क्वारंटीन किया जाएगा.'
महाराष्ट्र के नासिक में 31 मार्च तक लॉकडाउन दिशानिर्देश जारी किया गया है. हर शनिवार और रविवार आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक और जरूरी सेवाएं सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जारी रहेंगी.
महाराष्ट्र के नांदेड जिले में 25 मार्च से 4 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने आदेश जारी किया है. 11 दिनों के लिए शहर बंद रहेगा. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 1330 हैं, आज 10 मरीजों की मौत हुई है.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को हुआ कोरोना. उनके साथ परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हुए.
स्विगी ने अपने पूरे डिलीवरी फ्लीट के लिए 100 % टीकाकरण के लागत का समर्थन करने की घोषणा की है. स्विगी ने कहा है कि हमारे फूड डिलीवरी पार्टनर्स हमेशा से ही सहयोगी रहे हैं. हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने पूरे वितरण बेड़े के लिए टीकाकरण लागत का 100% समर्थन कर रहे हैं, और इस संपूर्ण अभियान की सुविधा उन्हें और आपको सुरक्षित रखने के लिए है.
नीतीयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि अन्य देशों में कोविशिल्ड के इस्तेमाल से खून के थक्के जमने की चिंताएं सामने आई थीं, पर हमारे अपने वैज्ञानिक समुदाय को ऐसा कोई मुद्दा नहीं मिला है. हम भारत में टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड का उपयोग करना ही जारी रखेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया, 'दो राज्य गंभीर चिंता का विषय हैं, जहां हाल ही में मामलों में वृद्धि देखी गई है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों 28,000 से अधिक मामले आए हैं और पंजाब अपनी आबादी के अनुपात में बड़ी संख्या में मामलों की रिपोर्ट कर रहा है.' इनके अलावा, गुजरात और एमपी भी चिंता का विषय हैं. गुजरात में प्रतिदिन लगभग 1700 मामले आ रहे हैं और लगभग 1500 मामले मध्य प्रदेश से आ रहे हैं. गुजरात में ज्यादातर मामले सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में केंद्रित हैं. MP में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और बैतूल से मामले आ रहे हैं.
महाराष्ट्र के 9 और कर्नाटक के एक जिले में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले हैं. पुणे में सबसे ज्यादा 43,590 एक्टिव केस हैं, नागपुर में में 33,160 और मुंबई में 26,599 सक्रिय मामले हैं. इसके अलावा इस सूची में ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, बंगलुरु शहरी, नांदेड़, जलगांव और अकोला हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों / प्रशासकों से कहा है कि वे होली, शब-ए-बारात, बिहू, ईस्टर और ईद-उल-फितर और किसी भी सीमा सामूहिक समारोहों पर स्थानीय प्रतिबंध अपने स्तर पर लगा सकते हैं.
हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने होली को सार्वजनिक तौर पर मनाने पर रोक लगा दी है. हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. हरियाणा में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6100 से ज्यादा हैं. अभी तक यहां इससे 3104 मौतें हो चुकी हैं. पिछले कुछ दिनों में नए मामलों में तेजी आई है.
कोरोना के चलते ओडिशा का जगन्नाथ पुरी मंदिर भक्तों के लिए सप्ताह में एक बार बंद रहेगा. कोविड-19 प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया जाएगा. साप्ताहिक बंदी को जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मंदिर परिसर को सैनेटाइज किया जा सके.
केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस का एक नया डबल म्यूटेंट वैरिएंट पाया गया है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा साझा किए गए कुल 10,787 पॉजिटिव सैंपल्स में से देश में अब तक कुल 771 नए वैरिएंट हैं. इसमें से 736 यूके वैरिएंट के हैं, 34 साउथ अफ्रीका वाले वैरिएंट के हैं और 1 ब्राजील वैरिएंट का है.
उत्तराखंड हाई कोर्ट में कुंभ मेले को लेकर जो जनहित याचिका दायर हुई थी उस पर सुनवाई हुई. हाई कोर्ट ने कहा कि बिना नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के किसी को भी कुंभ आने की अनुमति नहीं होगी. जिन लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है वह अगर अपना सर्टिफिकेट अपलोड करते हैं तो उनको रिलैक्सेशन दिया जा सकता है अन्यथा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू SOP सख्ती से लागू की जाएगी.
हाई कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जो डिक्लेरेशन किया है वह बिल्कुल गलत किया है. नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है और इस बारे में मुख्य सचिव ने हाई कोर्ट को आश्वस्त किया की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कुंभ में आने के लिए कोरोना रिपोर्ट की जरूरत नहीं है.
पिछले 24 घंटों में गुजरात में 1700 से ज्यादा केस सामने आए हैं. कोरोना के इस बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए गुजरात सरकार ने होलिका दहन में कुछ लोगों के शामिल होने की बात कही है, लेकिन होली खेलने के सभी आयोजन पर रोक लगा दी गई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए नोएडा के डीएम ने होली से पहले दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके अनुसार, सार्वजनिक कार्यक्रम को करने के लिए पुलिस और लोकल अधिकारी से ऑनलाइन परमिशन लेनी पड़ेगी. डीएम सुहास एलवाई के द्वारा बताया गया कि नोएडा जिले में रैंडम रैपिड टेस्ट किए जाएंगे. रैंडम रैपिड टेस्ट मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले इलाके और बॉर्डर के इलाके में किए जाएंगे. साथ ही नोएडा के अस्पतालों को भी कोरोना महामारी के लिए तैयार किया गया है. अभी हाल फिलहाल में जिम्स और कोविड-19 अस्पताल सुचारू रूप से चल रहे हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद 26 मार्च से 4 अप्रैल तक महाराष्ट्र के बीड में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान सभी बाज़ार, स्कूल और अन्य संस्थान बंद रहेंगे और लोगों के बाहर निकलने पर रोक रहेगी. हालांकि, बेहद जरूरी सेवा (स्वास्थ्यकर्मी, कोरोना वॉरियर्स) को काम पर जाने की छूट मिल सकती है.
पिछले 24 घंटों में 47,262 नए मामले सामने आए हैं, इसमें से 77.44% मामले महाराष्ट्र (28,699), पंजाब (2,254), कर्नाटक (2,010), छत्तीसगढ़ और गुजरात से हैं. वहीं नए मामलों का 81.65% इन 6 राज्यों से हैं.
इन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई. ये राज्य हैं : ओडिशा, लक्षद्वीप, लद्दाख, मणिपुर, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह द्वीप, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश.
पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 275 मौतें हुई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हुईं. यहां 132 लोगों की इस वायरस से मौत हुई. इसके बाद पंजाब में 53 लोगों की जान गईं. छत्तीसगढ़ में 20 लोगों की मौत हुई है. केरल में 10 मौतें हुई हैं.
देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 5,08,41,286 डोज दी गईं. कल यानी 23 मार्च को कुल 23,46,692 खुराकें दी गईं.
दिल्ली सरकार ने कोविड 19 के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो और धार्मिक स्थान को 'सुपर स्प्रेडर' क्षेत्र कहा गया है. सभी डीएम को क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1910 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,588 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 46 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. वहीं 414 लोगों ने घर पर पृथकवास की अविध पूर्ण कर ली है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 20 मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 3,27,588 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं अभी तक 3,13,115 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 10,491 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3982 लोगों की मौत हुई है.
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में राजामहेंद्रवरम के एक निजी कॉलेज में 163 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख के पार हो गई. यह राज्य का एकलौता ऐसा जिला है, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण का तेजी से प्रसार हुआ. छात्र अपने परिवार में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था और इसके बाद कॉलेज में उसके संपर्क में आने वाले विद्यार्थी संक्रमित हो गए. सभी इंटरमीडिएट के छात्र हैं और इन्हें कॉलेज में ही पृथक-वास में रखा गया है.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3.03 लाख हो गई. कोविड-19 से 3 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,674 पर पहुंच गई. राज्य में अभी 3,151 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक 2.99 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 480 नए मामले मंगलवार को आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,26,506 हो गई है. वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालो की संख्या 2,807 हो गई है. राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 4,262 हो गई है.
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 47,262 नए मामले सामने आए हैं और 275 मरीजों की जान भी चली गई है. देश में कुल 5,08,41,286 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
मंगलवार को यूपी में भी संक्रमण का ग्राफ तेजी से भागा. वहां 638 नए मामले दर्ज किए गए. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 4 और रोगियों की मौत होने के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8764 हो गई. वहीं कोविड-19 के 638 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,08,709 हो गई. मंगलवार को जारी सरकारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में चार मौतें हुई. इनमें से आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद और उन्नाव में एक-एक मरीज की मौत हुई है. वहीं, कोविड-19 के 638 नए मामलों में से सर्वाधिक 232 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं.
पंजाब से भी एक चिंताजनक खबर आई. वहां नए स्ट्रेन के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक सरकार ने 401 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, उनमें से 81 फीसदी सैंपल में ब्रिटेन के नए स्ट्रेन मिले.
नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,095 मामले दर्ज किए गए हैं.
बीती रात फिर से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए. वहां एक दिन में 28,699 नए मामले सामने आए. जबकि 132 पीड़ितों की मौत हुई. राज्य में सबसे ज्यादा केस मुंबई में 3512 केस मिले, और 8 मौत हुई. वहीं पुणे में एक दिन में 3098 संक्रमित हुए और 31 मौत हुई.
मध्य प्रदेश में कल सायरन बजाया गया, ताकि लोग जागरूक हों. सीएम शिवराज खुद मास्क बांटने उतर गए, ताकि कोरोना को लेकर लोग सावधान हों. मध्य प्रदेश सरकार मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान चला रही है. तो अन्य राज्यों में भी कोविड गाइडलाइन्स को लेकर नए-नए आदेश जारी किए जा चुके हैं. फिर भी कोरोना की रफ्तार धीमी नहीं हो रही. मंगलवार को देशभर में 40 हजार 715 नए केस दर्ज किए गए. जबकि 199 लोगों ने जान गंवाई. फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 3,45,377 हो चुकी है. और रोजाना ए आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1502 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,78,577 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में चार और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,912 हो गई है.
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 387 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 352 एवं जबलपुर में 124 नए मामले आए. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,78,577 संक्रमितों में से अब तक 2,65,373 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 9,292 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 798 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
कोरोना को लेकर लगातार हो रही लापरवाही ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1101 मामले सामने आए हैं. 19 दिसंबर के बाद ये एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 4411 हो गई. दिल्ली की लगातार बिगड़ती हालत को देखते हुए होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी गई. साथ ही फैसला लिया गया कि दिल्ली एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और ISBT पर अब कोरोना की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी.