पुडुचेरी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 440 नए मामले सामने आए और 12 और मरीजों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ पुडुचेरी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17,749 हो गई है. इनमें से 12,581 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 337 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 4,831 है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग, पुडुचेरी ने दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया 14 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस के मामले 5,000 से कम हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय कें मुताबिक, देश भर में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु राज्य में कोरोना से 70% मौतें हुई हैं.
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 28 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,703 हो गई है जिसमें 2,267 सक्रिय मामले, 5,366 रिकवरी और 57 मौतें शामिल हैं.
देश के सभी राज्यों का आंकड़ा...
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव का निधन हो गया है. वह 87 वर्ष के थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि यादव कोरोना के मरीज थे और उन्होंने सोमवार देर रात लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली.
उन्नाव जिले के मूल निवासी रहे यादव के परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में शामिल किए जाने वाले एसआरएस यादव पूर्व में पार्टी के कार्यालय प्रभारी तथा अन्य कई पदों पर रह चुके थे. वर्तमान में वह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 348 पुलिस के जवान कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और 1 जवान की मौत हुई है.
मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 721 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 93,257 हो गई है जिसमें 1,158 मौतें, 76,467 रिकवरी और 15,632 सक्रिय मामले शामिल हैं.
हिमाचल प्रदेश के इंदोरा से भाजपा विधायक रीता देवी सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं. विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने से पहले वह विधानसभा सत्र में शामिल हुई थीं, लेकिन विधानसभा परिसर में अन्य विधायकों से सामाजिक दूरी बनाए रखी थी.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 1151 हो गई. वहीं राज्य में 1580 नए मामले आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और मौत हुई हैं. संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1151 हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के 1580 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 92536 हो गई. इनमें से 14958 मरीजों का इलाज जारी है. नए मामलों में जयपुर में 320, जोधपुर में 200, कोटा में 180 व अलवर में 116 नए संक्रमित शामिल हैं.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,429 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल मामले 9,23,641 हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में 423 मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस घातक वायरस से 27,027 लोगों की जान जा चुकी है. इसके मुताबिक, राज्य में सोमवार को 14,922 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही राज्य में 6,59,322 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2,36,934 मरीजों का इलाज चल रहा हैं. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 47,05,932 नमूनों की जांच की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी कोरोना के आंकड़े...
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 245 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 183 रिकवरी दर्ज की गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यहां अब कुल मामलों की संख्या 7660 हो गई है जिनमें 2234 सक्रिय मामले और 54 मौतें शामिल हैं.
मिजोरम में कल यानी सोमवार को 9 कोरोना मामले सामने आए. इसी के साथ यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,123 हो गई है जिसमें 732 डिस्चार्ज और 391 सक्रिय मामले शामिल हैं. राज्य में अब तक इस बीमारी के कारण कोई मौत नहीं हुई है.
भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 32.5 लाख से ज्यादा हो गई है. देश का राष्ट्रीय रिकवरी रेट 77% के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के मुताबिक भारत में अब तक 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं. इसमें 42.7 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं. देश में अब तक कुल 5,06,50,128 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. इसमें कोरोना के 10,98,621 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए.