दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बंगाल की कर रहे हैं यात्रा, इन बातों का रखें ध्यान

कोरोना संकट के बीच हर राज्य ने यात्रियों के लिए विभिन्न तरह के दिशानिर्देश जारी किए हैं. लेकिन यात्रा के दौरान कोरोना टेस्ट को लेकर अब भी लोगों में भ्रम की स्थिति है. कुछ राज्यों में विशेष तौर पर अनिवार्य नियम लागू हैं जिनका हर यात्री को पालन करना होगा.

Advertisement
दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बंगाल के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, बंगाल के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी (फाइल फोटो-PTI)

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST
  • आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का निर्देश
  • कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर चलना होगा
  • अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग नियम

कोरोना संकट के बीच हर राज्य ने यात्रियों के लिए विभिन्न तरह के दिशानिर्देश जारी किए हैं. लेकिन यात्रा के दौरान कोरोना टेस्ट को लेकर अब भी लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. कुछ राज्यों में विशेष तौर पर कुछ अनिवार्य नियम लागू हैं जिनका हर यात्री को पालन करना होगा. आइए जानें किस राज्य के लिए क्या हैं नियम.

Advertisement

दिल्ली

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का निर्देश. महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र से दिल्ली आने आने वाले यात्रियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. दिल्ली में यह नियम 27 फरवरी से 15 मार्च तक के लिए लागू है. यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी न हो. खास बात ये है कि यात्रियों को सिर्फ ICMR से अप्रूव्ड लैब से ही जांच करानी होगी.

कर्नाटक

सभी यात्री आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें. केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए यह अनिवार्य है कि वे ICMR से अनुमोदित लैब से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आएं. यह रिपोर्ट कर्नाटक राज्य में आने के 72 घंटे से पहले की न हो.

महाराष्ट्र 

सभी यात्रियों को Aarogya setu App डाउनलोड करना होगा. दिल्ली-NCR, केरल, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी होगी जो लैंडिंग के निर्धारित समय से 72 घंटे पहले की नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

पश्चिम बंगाल 

सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी. 27 फरवरी, 2021 को दोपहर 12:00 बजे के बाद महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना राज्यों से पश्चिम बंगाल पहुंचने वाले सभी यात्रियों के लिए यह अनिवार्य है कि वे अपनी निगेटिव कोरोना रिपोर्ट लेकर आएं. यह रिपोर्ट प्रस्थान के 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए. पश्चिम बंगाल सरकार के Sandhane App को डाउनलोड करना और घोषणा पत्र भरना सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement