संसद भवन में फिर Corona विस्फोट, 119 कर्मचारी निकले पॉजिटिव

इससे पहले 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट हुआ था जिसमें से 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • संसद भवन में फिर 119 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव
  • 5 जनवरी को 400 से ज्यादा कर्मचारी पाए गए थे संक्रमित

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के कोविड टेस्ट के बाद 119 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं.

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि के साथ ही अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में सभी निजी दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया है. दिल्ली में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी तक पहुंच गई थी.

Advertisement

दिल्ली सरकार के मुताबिक, अभी 1912 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 443 आईसीयू में, 503 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 65 वेंटिलेटर पर हैं. इससे एक दिन पहले 1,618 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे.

सोमवार को दिल्ली में 19 हजार 166 कोरोना के नए मामले सामने आए थे और 17 लोगों की मौत भी हुई थी. इसी के साथ दिल्ली में एक्टिव केसेस की संख्या 65 हजार के पार हो चुकी है. दिल्ली में टेस्ट करने पर हर 4 में से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस महीने अब तक 10 दिन में 70 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

रविवार और सोमवार को 17-17 लोगों की मौत हुई. जबकि, इससे पहले 5 महीनों में 54 मौतें हुई थीं. दिसंबर में 9, नवंबर में 7, अक्टूबर में 4, सितंबर में 5 और अगस्त में 29 मरीजों की जान गई थी. जुलाई में 76 मरीजों की मौत हुई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement