दिल्ली के डिप्टी सीएम को बुखार और ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत के बाद बुधवार को दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि मनीष सिसोदिया के 14 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
केरल में कोविड-19 के 5,376 मरीजों की पहचान हुई, वहीं आज 2,591 मरीज रिकवर हुए, जबकि 20 संक्रमितों की कोरोना से मौतो हो गई. राज्य में अभी कोरोना एक्टिव मरीज 42,786 हैं और अब तक 592 लोगों की मौत हो चुकी है.
आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 7,228 मरीजों की पहचान हुई, वहीं आज 8,291 मरीज रिकवर हुए, जबकि 45 नए लोगों की कोरोना से मौतो हो गई. राज्य में कोरोना के 6,46,530 मामले की पहचान हो चुकी है. अब तक 5,70,667 मरीज रिकवर हो चुके हैं. फिलहार एक्टिव मरीज 70,357 हैं और 5,506 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,946 नए मामले सामने आए. आज 1,553 लोग रिकवर हुए, जबकि 15 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना के 1,20,739 मामले हो गए हैं. इनमें से एक्टिव मरीज 18,992 है और 98,986 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 1,382 लोगों की मौत हो चुकी है.
मणिपुर में बुधवार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 नए मामले साने आए और 221 मरीज रिकवर हुए, वहीं 2 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 9376 नए मामले हो गए हैं और 7108 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अभी एक्टिव मरीज 2206 हैं और अब तक 62 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 75.81% है.
पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस के 543 मामले सामने आए, जबकि 439 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, वहीं इस बीमारी से 8 और लोगों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ ही कोरोना वायरस के 24,227 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, वहीं एक्टिव मरीज 4853 हैं, जबकि 18,893 लोग ठीक हो चुके हैं. पुडुचेरी में कोरोना से अब तक 481 लोगों की मौत हो चुकी है.
सऊदी अरब ने कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना की यात्रा पर रोक लगा दी है.
केरल के राज्य कृषि मंत्री वी.एस. सुनील कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने प्रति 1000 पर प्रतिदिन 0.14 टेस्ट सैंपल या प्रति दस लाख की आबादी पर प्रतिदिन 140 टेस्ट सैंपल लेने की सिफारिश की थी. 19 सितंबर तक भारत 10 लाख की आबादी पर प्रतिदिन 875 सैंपल ले रहा है, जो डब्ल्यूएचओ की सिफारिश से 6 गुणा अधिक है.
| देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या | 5646010 |
| भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा | 90020 |
| देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या | 4587613 |
| देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या | 968377 |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,347 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1,085 मरीजों की मौत हुई है.
देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले काफी दिनों से एक दिन में 90 हजार से एक लाख केस हर रोज सामने आ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य सरकारों के साथ बैठक करेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इन बैठकों में इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे. इन राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब राज्य शामिल हैं. यही राज्य देश में सबसे अधिक कोरोना केस वाले भी हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 73948 हो गई है. जबकि मरने वालों की कुल संख्या 641 पहुंच गई है. अब तक 60027 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,71,465 तक पहुंच गई है. जबकि रिकवरी रेट 91.60 प्रतिशत तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा कि अब तक 1,57,056 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2,544 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 1,10,711 तक पहुंच गई है. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,035 हो गई है. प्रदेश में कुल 1,10,711 संक्रमितों में से अब तक 86,030 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.