Advertisement

Corona Updates: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 6,46,530 मरीज, 5 हजार से ज्यादा मौतें

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 सितंबर 2020, 8:19 PM IST

Coronavirus Latest Updates: कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर बना हुआ है, जबकि रिकवरी रेट में नंबर वन पर है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 लाख के पार पहुंच गया है. देश में कोरोना (Corona) की चपेट में आकर अब तक 90020 लोगों की जान जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अब तक 4587613 लोग कोरोना (Covid-19) को मात देकर ठीक हो चुके हैं. कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Covid-19, Coronavirus Latest Updates: कोरोना जांच

हाइलाइट्स

  • देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 56 लाख के पार
  • भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या हुई 968377
  • देश में कोरोना से अब तक 90020 लोगों की गई जान
  • महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार
7:30 PM (5 वर्ष पहले)

अस्पताल में भर्ती हुए सिसोदिया

Posted by :- Malaika Imam

दिल्ली के डिप्टी सीएम को बुखार और ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत के बाद बुधवार को दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि मनीष सिसोदिया के 14 सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

 

7:25 PM (5 वर्ष पहले)

केरल में 42,786 एक्टिव मरीज

Posted by :- Malaika Imam

केरल में कोविड-19 के 5,376 मरीजों की पहचान हुई, वहीं आज 2,591 मरीज रिकवर हुए, जबकि 20 संक्रमितों की कोरोना से मौतो हो गई. राज्य में अभी कोरोना एक्टिव मरीज 42,786 हैं और अब तक 592 लोगों की मौत हो चुकी है.

7:20 PM (5 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश: कोरोना के 7,228 मामले

Posted by :- Malaika Imam

आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 7,228 मरीजों की पहचान हुई, वहीं आज 8,291 मरीज रिकवर हुए, जबकि 45 नए लोगों की कोरोना से मौतो हो गई. राज्य में कोरोना के 6,46,530 मामले की पहचान हो चुकी है. अब तक 5,70,667 मरीज रिकवर हो चुके हैं. फिलहार एक्टिव मरीज 70,357 हैं और 5,506 लोगों की मौत हो चुकी है.

7:11 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान: 1,946 नए संक्रमित, 15 की मौत

Posted by :- Malaika Imam

राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,946 नए मामले सामने आए. आज 1,553 लोग रिकवर हुए, जबकि 15 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना के 1,20,739 मामले हो गए हैं. इनमें से एक्टिव मरीज 18,992 है और 98,986 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 1,382 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
7:05 PM (5 वर्ष पहले)

मणिपुर में कोरोना से अब तक 62 मौतें

Posted by :- Malaika Imam

मणिपुर में बुधवार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 96 नए मामले साने आए और 221 मरीज रिकवर हुए, वहीं 2 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 9376 नए मामले हो गए हैं और 7108 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अभी एक्टिव मरीज 2206 हैं और अब तक 62 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 75.81% है.
 

3:22 PM (5 वर्ष पहले)

पुडुचेरी में कोरोना से 8 नई मौतें

Posted by :- Malaika Imam

पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस के 543 मामले सामने आए, जबकि 439 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, वहीं इस बीमारी से 8 और लोगों की मौत हो गई. इस आंकड़े के साथ ही कोरोना वायरस के 24,227 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, वहीं एक्टिव मरीज 4853 हैं, जबकि 18,893 लोग ठीक हो चुके हैं. पुडुचेरी में कोरोना से अब तक 481 लोगों की मौत हो चुकी है.

3:05 PM (5 वर्ष पहले)

इन देशों की यात्रा पर सऊदी अरब ने लगाई रोक

Posted by :- Malaika Imam

सऊदी अरब ने कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना की यात्रा पर रोक लगा दी है.
 

2:57 PM (5 वर्ष पहले)

केरल के कृषि मंत्री हुए कोरोना संक्रमित

Posted by :- Malaika Imam

केरल के राज्य कृषि मंत्री वी.एस. सुनील कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

1:31 PM (5 वर्ष पहले)

WHO की सिफारिश से 6 गुणा अधिक टेस्ट: स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Malaika Imam

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने प्रति 1000 पर प्रतिदिन 0.14 टेस्ट सैंपल या प्रति दस लाख की आबादी पर प्रतिदिन 140 टेस्ट सैंपल लेने की सिफारिश की थी. 19 सितंबर तक भारत 10 लाख की आबादी पर प्रतिदिन 875 सैंपल ले रहा है, जो डब्ल्यूएचओ की सिफारिश से 6 गुणा अधिक है. 

Advertisement
11:20 AM (5 वर्ष पहले)

सभी राज्यों के कोरोना के आंकड़े

Posted by :- Sana Zaidi
10:06 AM (5 वर्ष पहले)

Covid-19: 22 सितंबर तक 6,62,79,462 सैंपलों की हुई जांच

Posted by :- Sana Zaidi
9:40 AM (5 वर्ष पहले)

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा

Posted by :- Sana Zaidi
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5646010
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 90020
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 4587613
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 968377

 

9:31 AM (5 वर्ष पहले)

देश में बीते 24 घंटे में गई 1,085 कोरोना मरीजों की जान

Posted by :- Sana Zaidi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,347 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1,085 मरीजों की मौत हुई है.

8:39 AM (5 वर्ष पहले)

बढ़ रहा है कोरोना का कहर, आज 7 राज्यों के सीएम के साथ करेंगे बैठक पीएम मोदी

Posted by :- Sana Zaidi

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.  पिछले काफी दिनों से एक दिन में 90 हजार से एक लाख केस हर रोज सामने आ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य सरकारों के साथ बैठक करेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इन बैठकों में इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे. इन राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब राज्य शामिल हैं. यही राज्य देश में सबसे अधिक कोरोना केस वाले भी हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
8:37 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Sana Zaidi
8:36 AM (5 वर्ष पहले)

Covid-19: झारखंड में 60027 कोरोना मरीज हुए ठीक

Posted by :- Sana Zaidi

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 73948 हो गई है. जबकि मरने वालों की कुल संख्या 641 पहुंच गई है. अब तक 60027 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. 

8:34 AM (5 वर्ष पहले)

बिहार: कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1.71 लाख, रिकवरी रेट 91.60 फीसदी

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,71,465 तक पहुंच गई है. जबकि रिकवरी रेट 91.60 प्रतिशत तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा कि अब तक 1,57,056 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. 

8:33 AM (5 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2000 पार

Posted by :- Sana Zaidi

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2,544 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 1,10,711 तक पहुंच गई है. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,035 हो गई है. प्रदेश में कुल 1,10,711 संक्रमितों में से अब तक 86,030 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.