दिल्ली: आज से मंडोली जेल की 14 नंबर बैरक में रहेगा महाठग सुकेश, पत्नी लीना को भी किया जाएगा शिफ्ट

चंद्रशेखर अभी तक तिहाड़ जेल के बैरक नंबर आठ में बंद था. उसे मंडोली जेल के 14 नंबर बैरक में स्थानांतरित किया जाएगा. सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल तिहाड़ के बैरक नंबर 6 में बंद थी, जिसे मंडोली जेल की 16 नंबर बैरक में स्थानांतरित किया जाएगा. चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में जेल में बंद है.

Advertisement
सुकेश चंद्रशेखर (File PHoto) सुकेश चंद्रशेखर (File PHoto)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलने के बाद अब आज ठग (कॉनमैन) सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल से शिफ्ट किया जाएगा. सुकेश के साथ-साथ उसकी पत्नी को भी गुरुवार को दिल्ली के मंडोली जेल भेज दिया जाएगा. दोनों के लिए अलग-अलग परिसर में रखा जाएगा.

जस्टिस एसआर भट और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने मंगलवार को चंद्रशेखर और उनकी पत्नी की याचिका पर सुनवाई की. इस दौरा अदालत ने दोनों को मंडोली जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया. दरअसल, दोनों ने याचिका दायर कर अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी.

Advertisement

बता दें कि चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और कई लोगों को ठगने के आरोप में जेल में बंद है. बुधवार को ही दिल्ली के जेल विभाग ने दोनों को मंडोली जेल स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया.

चंद्रशेखर अभी तक तिहाड़ जेल के बैरक नंबर आठ में बंद था. उसे मंडोली जेल के 14 नंबर बैरक में स्थानांतरित किया जाएगा. सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल तिहाड़ के बैरक नंबर 6 में बंद थी, जिसे मंडोली जेल की 16 नंबर बैरक में स्थानांतरित किया जाएगा. 

तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया था कि जेल में उससे 12.5 करोड़ रुपए की उगाही की गई थी. पीठ ने कहा था कि प्राधिकरण ने अपने हलफनामे में दावा किया कि जेल में रहते हुए, चंद्रशेखर कथित रूप से एक अपराध सिंडिकेट चला रहा था और बिना किसी बाधा के मोबाइल फोन का उपयोग करने और अपने सिंडिकेट से लोगों को संदेश भेजने के लिए पर्याप्त सुविधा प्राप्त करने के बदले पैसे दे रहा था.

Advertisement

23 जून को केंद्र ने शीर्ष अदालत को प्रस्ताव दिया था कि अगर चंद्रशेखर और उनकी पत्नी को तिहाड़ जेल से बाहर स्थानांतरित किया जाना है, तो उन्हें मंडोली जेल में रखा जाना चाहिए, जिसकी सुरक्षा अर्धसैनिक बलों के हाथों में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement