Advertisement

Congress President Polls Result Live: 'देश को एक तानाशाह की सनक की भेंट नहीं चढ़ा सकते', खड़गे का BJP पर हमला

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 अक्टूबर 2022, 7:31 PM IST

Congress President Polls Result 2022 : कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के आज नतीजे आ गए. नामांकन के एक दिन पहले मैदान में उतरे मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को अध्यक्ष पद के चुनाव में हरा दिया. पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे थे. लेकिन राजस्थान में हुए सियासी ड्रामे के बाद उन्होंने सोनिया गांधी से मिलने के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद खड़गे ने चुनाव लड़ने का फैसला किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को सोनिया गांधी ने दी जीत की बधाई

मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले. जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर को 1072 वोट मिले. वहीं, 416 वोट अमान्य हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुई वोटिंग में कुल 9385 डेलिगेट्स ने वोट डाले थे. कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे. 

 

6:52 PM (3 वर्ष पहले)

देश को एक तानाशाह की सनक की भेंट नहीं चढ़ा सकते: खड़गे

Posted by :- manish yadav

मल्लिकाजुर्न खड़गे ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा- मेरा मानना है कि देश को एक तानाशाह की सनक की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता. हमें इकट्ठे होकर इन विनाशकारी ताकतों को हराना है.

 

6:45 PM (3 वर्ष पहले)

आज हर संस्था को तहस-नहस किया जा रहा: खड़गे

Posted by :- manish yadav

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आजादी के 75 साल के इतिहास में कांग्रेस ने लगातार इस देश के लोकतंत्र को मजबूत किया और संविधान की रक्षा की है. आज जब लोकतंत्र खतरे में है, संविधान पर हमला बोला जा रहा है, हर संस्था को तहस-नहस किया जा रहा है, तो कांग्रेस ने देशव्यापी चुनाव कराकर लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में काम किया है.

 

6:07 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने खड़गे को दी बधाई

Posted by :- manish yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को जीत के बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- कांग्रेस अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिलने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई. आपका कार्यकाल अच्छा हो.

पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए ट्वीट किया


 

5:24 PM (3 वर्ष पहले)

...नहीं तो तानाशाही की भेंट चढ़ सकता है देश: खड़गे

Posted by :- manish yadav

मल्लिकाजुर्न खड़गे ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में बैठी केंद्र की सरकार सिर्फ बात ही करती है, काम बिल्कुल नहीं करती. उन्होंने कहा कि बीजेपी पर थोथा चना बाजे घना का मुहावरा फिट बैठता है. उन्होंने कहा कि फासिस्ट ताकतों से हमें लड़ना है नहीं तो देश तानाशाही की भेंट चढ़ सकता है. देश हमें विनाशकारी ताकतों को मिटाना है. हमें देश के लोकतंत्र को खत्म करने वालों के खिलाफ लड़ना है. 

Advertisement
4:17 PM (3 वर्ष पहले)

आज से शुरू हो रहा कांग्रेस का पुनरुद्धार: थरूर

Posted by :- manish yadav

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर शशि थरूर ने उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा-'पार्टी का पुनरुद्धार आज से शुरू हो रहा है.'


 

4:06 PM (3 वर्ष पहले)

सोनिया और प्रियंका ने दी जीत की बधाई

Posted by :- manish yadav

सोनिया गांधी ने नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचकर उन्हें जीत की बधाई दी. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी सोनिया गांधी के साथ खड़गे से मिलने पहुंचीं.

3:36 PM (3 वर्ष पहले)

मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देने पहुंचीं सोनिया गांधी 

Posted by :- manish yadav

सोनिया गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देने उनके घर पहुंच गई हैं. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए. मल्लिकार्जुन खड़गे बड़े अंतर से जीत गए हैं. खड़गे को 7897 वोट तो शशि थरूर को 1072 वोट मिले हैं.

 

3:28 PM (3 वर्ष पहले)

शशि थरूर 4:30 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- manish yadav

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर को मल्लिकार्जुन खड़गे से करार हार का सामना करना पड़ा. शशि थरूर चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. खड़गे को 7897 वोट मिले हैं, शशि थरूर को 1072 वोट मिले. जबकि 416 वोटों को रद्द कर दिया गया है.

 

1:48 PM (3 वर्ष पहले)

मल्लिकार्जुन खड़गे नए कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बन गए हैं. खड़गे को 7897 वोट मिले. वहीं, शशि थरूर को 1072 वोट मिले. जबकि 416 वोट रद्द हो गए. कुल 9385 नेताओं ने 17 अक्टूबर को वोट डाला था. 

कभी इंदिरा गांधी के खिलाफ खड़गे ने की थी बगावत, फिर कैसे हुई कांग्रेस में वापसी? आज गांधी फैमिली के भरोसेमंद बनने तक की कहानी

Advertisement
1:35 PM (3 वर्ष पहले)

खड़गे को अब तक 8000 वोट मिले

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मल्लिकार्जुन खड़गे का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. अब तक की वोटिंग में उन्हें 8000 वोट मिले हैं. वहीं शशि थरूर को 1060 वोट मिले हैं. 

1:23 PM (3 वर्ष पहले)

लेटर मीडिया में लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण- शशि थरूर 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाला लेटर के लीक होने को शशि थरूर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीईए को लिखा एक आंतरिक पत्र मीडिया में लीक कर दिया गया. मुझे उम्मीद है कि सलमान सोज के स्पष्टीकरण से अनावश्यक विवाद खत्म हो जाएगा. यह चुनाव कांग्रेस को मजबूत करने के लिए है न कि बांटने के लिए. चलो आगे बढ़ते हैं.

12:28 PM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में आएंगे नतीजे- पवन बंसल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आएंगे. उन्होंने कहा, मैं खुश हूं कि पूरी चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई. सब कुछ अच्छे से हुआ. मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच बहुत अच्छा लोकतांत्रिक चुनाव हुआ. 

11:55 AM (3 वर्ष पहले)

थरूर गुट ने लगाए धांधली के आरोप

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच शशि थरूर के पोलिंग एजेंट सलमान सोज ने चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी की लिखित शिकायत मधुसूदन मिस्त्री से की है. सलमान सोज ने तीन राज्यों पंजाब, यूपी, तेलंगाना में चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं

11:26 AM (3 वर्ष पहले)

कांग्रेस दफ्तर के बाहर खड़गे के पोस्टर लगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस दफ्तर में अध्यक्ष पद के लिए डाले गए वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच दफ्तर के बाहर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देने वाले पोस्टर लगने लगे हैं. (इनपुट- सुप्रिया भारद्वाज)

Advertisement
10:14 AM (3 वर्ष पहले)

मतगणना हुई शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 

8:51 AM (3 वर्ष पहले)

कब कब हुए चुनाव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- 1977 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार मिली थी, जिसके बाद देव कांत बरूआ ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे दे दिया था. इसके बाद के ब्रह्मानंद रेड्डी ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में सिद्धार्थ शंकर रे और करण सिंह को हराया. 

- 20 साल बाद 1997 में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. इस चुनाव में सीताराम केसरी ने शरद पवार और राजेश पायलट के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में जीत हासिल की. महाराष्ट्र और यूपी के कुछ हिस्सों को छोड़कर सभी राज्य कांग्रेस इकाइयों ने केसरी का समर्थन किया था. उन्हें 6,224 वोट मिले जबकि पवार को 882 और पायलट को महज 354 वोट मिले थे. 

- 2000 में जब चुनाव हुआ तब पहला मौका था किसी ने गांधी परिवार के किसी सदस्य को चुनौती दी थी. इस चुनाव में सोनिया गांधी के खिलाफ जितेंद्र प्रसाद ने दावा ठोका था. इस चुनाव में प्रसाद को करारी हार मिली थी. सोनिया को 7,400 से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि प्रसाद के खाते में 94 वोट पड़े थे. 

- सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सबसे लंबे समय तक काबिज रहने वाली एकमात्र नेता हैं. वह 1998 से इस पद पर हैं. हालांकि 2017 और 2019 में राहुल गांधी ने इस पद को संभाला था. 
- आजादी के बाद से 40 साल नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य ही पार्टी के शीर्ष पर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने वाले परिवार के पांच सदस्यों में जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हैं.
 

8:51 AM (3 वर्ष पहले)

आजादी के बाद 1950 में पहली बार हुआ था चुनाव

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

1939 में जब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था, तब महात्मा गांधी के उम्मीदवार पी सीतारमैया नेताजी सुभाष चंद्र बोस से हार गए थे. फिर आजादी के बाद पहली बार 1950 में पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव हुआ. तब पुरुषोत्तम दास टंडन और आचार्य कृपलानी का आमना-सामना हुआ. इस चुनाव में सरदार वल्लभभाई पटेल के खास माने जाने वाले टंडन ने तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू की पसंद को पछाड़ दिया था.

8:50 AM (3 वर्ष पहले)

स्ट्रॉन्ग रूम पहुंची मतपेटियां

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

AICC के स्ट्रॉन्ग रूम रखी हैं सीलबंद मतपेटियां देश भर में स्थापित 68 मतदान केंद्रों से सभी सीलबंद मतपेटियों को पार्टी मुख्यालय के स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचा दिया गया है. सीलबंद मतपेटियों को उम्मीदवारों के एजेंटों के सामने खोला जाएगा और मतपत्रों को मिलाया जाएगा.