प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा यात्रा में पहुंचे पद से हटाए गए नेता, नई जिम्मेदारी देने की मांग

कुछ समय पहले कांग्रेस ने अपने यहां के कुछ सीनियर नेताओं को यह कहकर पद से हटा दिया था कि उन्हें नया पद दिया जाएगा. लेकिन काफी समय बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ. ऐसे में ये नेता आज प्रतिज्ञा यात्रा में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से कांग्रेस की तरफ से प्रभारी व जिम्मेदार बनाए जाने की गुहार लेकर पहुंचे थे.

Advertisement
Priyanka Gandhi Priyanka Gandhi

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • पद से हटाए गए कांग्रेस के कई नेता
  • प्रतिज्ञा यात्रा में पहुंचे पदों से हटाए गए नेता
  • नेताओं ने की नई जिम्मेदारी देने की मांग

हाल ही में पदों से हटा दिए गए कांग्रेस के कई नेता आज प्रतिज्ञा यात्रा में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने पहुंचे. ये लोग खुद को कांग्रेस की तरफ से प्रभारी बनाए जाने की गुहार लेकर पहुंचे थे. ये नेता बिना निमंत्रण ही कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को सफल करने पहुंचे थे. हालांकि इन लोगों की प्रियंका से मुलाकात नहीं हो सकी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हाल ही में कांग्रेस ने 30 से 40 सालों से काम कर रहे कई पुराने नेताओं को उनके पदों से मुक्त कर दिया था. इसका कोई भी कारण नहीं बताया गया था. यह कहा गया था कि उन्हें जल्दी कुछ नई जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके बाद आज तक उनको कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई. ऐसे में ये लोग कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से पद की मांग को लेकर पहुंचे थे. साथ ही इन्होंने कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी देने की गुहार भी लगाई.

Letter

इससे पहले भी कांग्रेस के ही तकरीबन आधा दर्जन नेताओं को उनके पदों से मुक्त कर दिया गया था. उन्हें कांग्रेस के प्रवक्ता और पैनलिस्ट को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी दी गई थी जो कुछ ही समय तक चल पाई और पुरानी लीडरशिप को किनारे करते हुए पदों से हटा दिया गया था.

Advertisement
Letter

कांग्रेस से हटाए जाने वाले नेताओं की फेहरिस्त में द्विजेन्द्र त्रिपाठी ,अमरनाथ अग्रवाल, ओंकार नाथ सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह,ओबैदुल्लाह नासिर और वीरेंद्र मदान के नाम शामिल है. इनको हाल ही में मीडिया कम्युनिकेशन विभाग में प्रशिक्षण और संवर्धन समिति में शामिल किया गया था लेकिन उसके बाद एक पत्र जारी कर बिना किसी कारण के सभी को उनके पद से मुक्त कर दिया गया.

हालांकि, मीडिया विभाग के चेयरमैन ,नसीमुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक ,जिन पुराने नेताओं को हटाया गया है उनको जल्द ही नए पदों पर बैठाया जाएगा. लेकिन वे नेताओं को पद से हटाए जाने का साफ तौर से कोई कारण नहीं बता सके.

कांग्रेस के सीनियर लीडर द्विजेन्द्र त्रिपाठी के मुताबिक, कांग्रेस से हम सभी 30 से 40 सालों से जुड़े हुए हैं. हमारा मन और हमारा मस्तिष्क कांग्रेस की नीतियों को फॉलो करते हैं. ऐसे में कांग्रेस के साथ हम आज भी जुड़े हैं और हमारी महासचिव प्रियंका गांधी से मिलकर कांग्रेस को मजबूत करना चाहते हैं. इसके साथ ही हम आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिलाकर कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं और पहुंचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस हमारे लिए परिवार की तरह है और हम किसी प्रभार या जिम्मेदारी पर हो या ना हो लेकिन कांग्रेस से हमारा घर का नाता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement