राहुल गांधी विदेश रवाना, कांग्रेस ने कहा- निजी यात्रा पर कुछ दिन रहेंगे बाहर

सुरजेवाला से जब राहुल गांधी के देश से बाहर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता 'शॉर्ट पर्सनल विजिट' के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे.’

Advertisement
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश के लिए हुए रवाना
  • पार्टी ने बताई राहुल की निजी यात्रा
  • राहुल के इटली जाने की अटकलें

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी रविवार (27 दिसंबर) को अपनी संक्षिप्त निजी यात्रा (Short Personal Visit) पर विदेश रवाना हुए. हालांकि, पार्टी की ओर से यह नहीं बताया गया कि राहुल गांधी कहां गए हैं? कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक, वह अगले कुछ दिनों तक बाहर ही रहेंगे. फिलहाल राहुल के इटली जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. 

Advertisement

दरअसल, सुरजेवाला से जब राहुल गांधी के देश से बाहर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता 'शॉर्ट पर्सनल विजिट' के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे.’ लेकिन यह पूछे जाने पर कि पूर्व कांग्रेस चीफ कहां गए हैं, सुरजेवाला ने जगह का खुलासा नहीं किया.

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी सुबह कतर एयरवेज की फ्लाइट से इटली के मिलान के लिए रवाना हुए. उनकी नानी इटली में रहती हैं और वह उनसे मिलने पहले भी जा चुके हैं. गौरतलब है कि राहुल गांधी के विदेश रवाना होने के एक दिन बाद यानी कि सोमवार (28 दिसंबर) को कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस है.

देखें आजतक LIVE TV

मालूम हो कि इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया जाता है. इस मौके पर गांधी परिवार समेत कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान संगठन पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि इन कृषि कानूनों को रद्द किया जाए. इस आंदोलन का कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया है, जबकि केंद्र सरकार इन कृषि कानूनों को बड़े सुधार के रूप में पेश कर रही है. राहुल गांधी भी इन कानूनों का मुखरता से विरोध कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इसके खिलाफ प्रेसीडेंट को ज्ञापन भी सौंपा था. हालांकि, इस बीच राहुल के विदेश जाने पर बीजेपी सवाल खड़ा कर रही है.  

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement