पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत स्थिर, पहले से सुधार नहीं

प्रणब मुखर्जी को इस महीने 10 तारीख को सेना अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई है. कोरोना संक्रमण के बाद उनके फेफड़े में इनफेक्शन है जिसका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं.

Advertisement
प्रणब मुखर्जी प्रणब मुखर्जी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • फेफड़े में इनफेक्शन का चल रहा इलाज
  • वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं प्रणब मुखर्जी
  • प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत में पहले से कोई सुधार नहीं है. उनकी तबीयत पहले जैसी ही गंभीर बनी हुई है. शनिवार को भी इसमें कोई सुधार नहीं दिखा. उनके फेफड़े में इनफेक्शन है जिसका इलाज चल रहा है. उनके वाइटल पैरामीटर्स स्थिर हैं और फिलहाल वेंटिलेटर पर उनका इलाज चल रहा है.

दिल्ली कैंट स्थित आर्मी हॉस्पिटल में प्रणब मुखर्जी का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की एक टीम उनके सेहत की निगरानी कर रही है. कुछ दिन पहले ब्रेन सर्जरी भी हुई थी. इसी दौरान प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसका इलाज चल रहा है. वाइटल पैरामीटर्स में ब्लड प्रेशर, हार्ट और पल्स रेट स्थिर और सामान्य हैं.

Advertisement

प्रणब मुखर्जी को इस महीने 10 तारीख को सेना अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनकी ब्रेन सर्जरी भी हुई है. कोरोना संक्रमण के बाद उनके फेफड़े में इनफेक्शन है जिसका डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. उनके हेल्थ पैरामीटर्स की गहनता से निगरानी की जा रही है. इसके लिए सेना अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम लगी है. पूर्व राष्ट्रपति को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement