दिवाली के बाद दिल्ली का क्या हाल है?

दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली की हवा कितनी जहरीली हो गई है, उत्तराखंड में टनल में फंसे 40 मजदूरों का क्या हाल है और कल नीदरलैंड्स के साथ वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा क्यों कर रहे थे गेंदबाज़ी के साथ एक्सपेरिमेंट? सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
akd akd

कुंदन कुमार

  • ,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

दिवाली के बाद आज सुबह आप खुली सड़क पर भी सौ दो सो मीटर के आगे नहीं देख पाएंगे, ये आलम कल न था.  दिवाली की शाम तक दिल्ली का औसत AQI 218 दर्ज किया गया था, जिसने दिवाली के दिन सबसे अच्छी हवा का 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. सालों बाद ऐसा हुआ कि दिवाली के दिन दिल्लीवासियों को साफ आसमान दिखा और हवा सांस लेने लायक हो गई. हालांकि, जैसे-जैसे रात होती गई, हवा खराब होती गई और कम तापमान के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा. 

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने 7 नवंबर को कहा था कि पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश हर राज्य पर लागू होता है और यह दिल्ली-एनसीआर तक सीमित नहीं है, जो गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है. इसे देखते हुए इस साल भी दिल्ली में पटाखे बनाने, स्टोर करने, बेचने और इस्तेमाल करने पर बैन लगाया गया था. लेकिन इसका कुछ ख़ास असर होता दिखा नहीं. प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार आर्टिफ़िशीयल बारिश कराने की तैयारी भी कर रही थी लेकिन शुक्रवार को ख़ुद से हुई बारिश के चलते प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल गई थी. दिल्ली में आज कैसी स्थिति बनी हुई है और क्या दिल्ली सरकार दोबारा आर्टिफिशियल बारिश कराने के बारे में सोच सकती है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

—------------------------------------------
दिवाली के अगले दिन हवा में फैले ज़हर से जहां दिल्ली वालों के लिए सांस फूलने की हालत बनी हुई है तो दिवाली के सुबह उत्तराखंड में एक हादसे ने 40 मज़दूरों की सांसे रोक रखी हैं. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडर कंस्ट्रक्शन टनल के अंदर लैंडस्लाइड होने से उसके भीतर काम कर रहे मज़दूर फंस गए. सुरंग का निर्माण National Highways and Infrastructure Development Corporation Limited के डायरेक्शन में नवयुगा कंपनी कर रही है, कंपनी मलबे के निकालने के काम में भी लगी हुई है. सुरंग बनाने के काम में करीब हजार मजदूर लगे थे, जो अलग-अलग शिफ्ट में काम कर रहे थे. 4.5 किमी लंबी सुरंग का निर्माण में 500 मीटर का काम बाकी थी. जिसे फरवरी तक पूरा करने का टार्गेट रखा गया था. ये हादसा कैसे हुआ और बचाव कार्य की स्थिति क्या है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement

—----------------------------------------
वनडे विश्व कप में कल भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया.  इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में अपने सभी मैच जीत लिए. उसने सभी नौ विपक्षियों को हराया. बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई. कल के मैच में भारत के सभी बल्लेबाज़ों का बल्ला बोला. शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली ने अर्ध शतक लगाए तो केएल राहुल और श्रेयर अय्यर ने शतकिय पारी खेली. दूसरी इनिंग में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के 9 खिलाड़ियों के गेंदबाज़ी का मौक़ा दिया. विराट कोहली और रोहत शर्मा ने एक-एक विकेट भी चटकाए. कल के मैच में श्रेयस अय्यर के शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया. क्यों कल रोहित शर्मा ने गेंदबाज़ी में एक्सपेरिमेंट किया क्या भारत को अपना छठा गेंदबाज़ मिल गया? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement