ओडिशा के पुरी में सोमवार को एक दुखद सड़क हादसे में कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र की मौत हो गई. मृतक की पहचान 20 साल के स्वयं शुभम सेनापति के रूप में हुई है, जो पुरी के चंद्रशेखर कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा सोमवार दोपहर उस वक्त हुआ जब छात्र कॉलेज से अपने घर बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान नेशनल हाईवे-316 पर चंदनपुर इलाके के पास फायर सर्विस का एक वाहन, जो कथित रूप से गलत दिशा में चल रहा था, उसकी बाइक से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे की जांच जारी है और संबंधित फायर सर्विस वाहन को कब्जे में ले लिया गया है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट कर कहा गया कि 'स्वयं शुभम सेनापति की सड़क हादसे में मौत की खबर अत्यंत दुखद है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
छात्र की असामयिक मौत से कॉलेज और स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
aajtak.in