'चुनाव की हार-जीत से इसका कोई संबंध नहीं...' पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर क्या बोले सीएम सिद्धारमैया

सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि, हम चुनाव हार गये हैं. कर्नाटक में हमने उतनी सीटें नहीं जीतीं, जितना हमने लक्ष्य रखा था. हम विजयपुरा में नहीं जीते. हम जीत नहीं सके. पिछली बार हमने 1 सीट जीती थी. इस बार हमें 9 सीटें मिलीं. पिछली बार उन्हें 25 सीटें मिली थीं और 17 सीटें जीती थीं.

Advertisement
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फाइल फोटो) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

सीएम सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि, चुनाव हारने और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी इस बार चुनाव हार गई क्योंकि पिछली बार जीती गई सीटों की संख्या की तुलना में यह भारी गिरावट है. उन्होंने कहा कि हमारे चुनाव हारने और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच कोई संबंध नहीं है. लोकतंत्र में हार-जीत आम बात है. 

Advertisement

सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि, हम चुनाव हार गये हैं. कर्नाटक में हमने उतनी सीटें नहीं जीतीं, जितना हमने लक्ष्य रखा था. हम विजयपुरा में नहीं जीते. हम जीत नहीं सके. पिछली बार हमने 1 सीट जीती थी. इस बार हमें 9 सीटें मिलीं. पिछली बार उन्हें 25 सीटें मिली थीं और 17 सीटें जीती थीं. तो इस बार कौन हारा? हमने जो लक्ष्य रखा था वह हमें नहीं मिला. वे ही हारे हैं. पिछली बार उन्हें 303 सेट मिले थे. इस बार उन्होंने 240 सीटें जीतीं. इसका मतलब यह नहीं कि हम हार गये.

बता दें कि राज्‍य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी (Petrol-Diesel Price Hike) का ऐलान किया है. सरकार ने पेट्रोल 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है, जबकि डीजल के दाम में 3.02 रुपये का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी सेल टैक्‍स में संशोधन के बाद हुआ है. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दाम कर्नाटक में बढ़ाए गए हैं.

Advertisement

शनिवार को राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल पर कर्नाटक बिक्री कर (KST) 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है. कर्नाटक पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, पेट्रोल की कीमत 3 रुपये बढ़कर 102.85 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि डीजल की कीमत 3.02 रुपये बढ़कर 88.93 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू किया जाएगा. बेंगलुरु में पेट्रोल फिलहाल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement