'मजदूरों को मिलने थे ₹8000 महीना, AAP सरकार ने दिए सिर्फ ₹2000', दिल्ली असेंबली में CAG रिपोर्ट पेश 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर दी जाने वाली 2 लाख रुपये की सहायता राशि भी केवल पूर्ववर्ती सरकार के करीबी लोगों को दी गई, जबकि अन्य जरूरतमंद मजदूरों को इससे वंचित रखा गया. उन्होंने यह भी बताया कि स्किल ट्रेनिंग के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार का प्रदर्शन शून्य रहा.

Advertisement
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में निर्माण श्रमिकों से संबंधित योजना पर कैग रिपोर्ट पेश की. (Photo: X/@BJP4Delhi) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में निर्माण श्रमिकों से संबंधित योजना पर कैग रिपोर्ट पेश की. (Photo: X/@BJP4Delhi)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र में निर्माण मजदूरों की योजना से जुड़ी CAG रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में बोलते हुए पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार पर निर्माण मजदूरों के प्रति लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार के पास धन और संसाधन होने के बावजूद नीयत की कमी के कारण मजदूरों के हित में काम नहीं हुआ. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर कंस्ट्रक्शन पर पाबंदी लागू रहने के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन सरकार को निर्माण कार्यों से जुड़े 90 हजार श्रमिकों के खातों में 8,000 रुपये की सब्सिडी राशि जमा करने का आदेश दिया था ताकि उनकी रोजी रोटी चल सके. आम आदमी पार्टी की सरकार ने मजदूरों को सिर्फ 2,000 रुपये दिए गए और बाकी 6,000 रुपये का भुगतान नहीं किया. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में तूल पकड़ रहा फीस बढ़ोतरी का मुद्दा, आम आदमी पार्टी ने बिल को सिलेक्ट कमेटी में भेजने की रखी मांग

मजदूरों से रजिस्ट्रेशन फीस लेती थी AAP सरकार

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा था कि इतना सेस (कर) इकट्ठा करने के बावजूद वह राशि कहां खर्च होती है, लेकिन सरकार जवाब नहीं दे सकी. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती AAP सरकार ने एक भी महिला श्रमिक को लाभ नहीं पहुंचाया. दिल्ली की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पुरानी सरकार मजदूरों के रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल के लिए शुल्क वसूलती थी, जिसके कारण पंजीकृत  मजदूरों की संख्या कम है. 

Advertisement

रेखा गुप्ता ने कहा कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर दी जाने वाली 2 लाख रुपये की सहायता राशि भी केवल पूर्ववर्ती सरकार के करीबी लोगों को दी गई, जबकि अन्य जरूरतमंद मजदूरों को इससे वंचित रखा गया. उन्होंने यह भी बताया कि स्किल ट्रेनिंग के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार का प्रदर्शन शून्य रहा. दिल्ली सरकार के लेबर अकाउंट में 5,200 करोड़ रुपये पड़े होने के बावजूद इसका उपयोग मजदूरों के कल्याण के लिए नहीं किया गया. सीएम ने निर्माण मजदूरों की योजना से जुड़ी CAG रिपोर्ट को विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की मांग पर PAC (सार्वजनिक लेखा समिति) को भेजने की बात कही, ताकि इस पर कार्रवाई हो सके.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़, इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों की ठगी, चीन से जुड़े तार, 5 गिरफ्तार

कभी GST काउंसिल की बैठकों में नहीं गईं आतिशी

इसके साथ ही, सीएम रेखा गुप्ता ने GST और वैट कलेक्शन में वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार में अगस्त तक 15,535 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 7% अधिक है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 45 संशोधनों को दिल्ली की जनता के हित में बताया, जिससे मुकदमेबाजी कम होगी और आर्थिक सुधार को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये सुधार दिल्ली की जनता के लिए सरलीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम हैं. सीएम ने पूर्ववर्ती सरकार की फाइनेंस मिनिस्टर आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह GST काउंसिल की बैठकों में एक बार भी शामिल नहीं हुईं, फिर भी वर्तमान सुधारों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने दिल्ली की जनता के हित में किए गए इन सुधारों के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement