स्कूल में खेलते हुए शेड पर गिरा जूता, उठाने की कोशिश में करंट की चपेट में आया छात्र, मौत

कोल्लम में 13 साल के छात्र की स्कूल कैंपस में करंट लगने से मौत हो गई. शेड पर गिरे जूते को उठाते समय वह लटके बिजली तार की चपेट में आ गया. घटना के बाद शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. लापरवाही के कारण हुई इस दुर्घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है.

Advertisement
स्कूल में  करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत (Photo: representational) स्कूल में करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत (Photo: representational)

aajtak.in

  • कोल्लम,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

केरल के कोल्लम में दर्दनाक हादसे में एक 13 साल के मासूम की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को इस जिले में एक 8वीं क्लास के छात्र की अपने स्कूल कैंपस में बिजली का झटका लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान थेवलक्कारा स्थित बॉयज़ हाई स्कूल के छात्र मिथुन के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 9:15 बजे हुई, जब छात्र साइकिल शेड पर गिरे अपने जूते को उठाने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पास में ही एक बिजली का तार लटका हुआ था और जूता उठाने की कोशिश करते समय मिथुन को करंट लग गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इस घटना को 'बेहद दुखद' बताया और लोक शिक्षण निदेशक को जांच कर तत्काल रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. बयान के अनुसार, छात्र खेल रहे थे और खेल- खेल में ही मिथुन का जूता एक शेड के ऊपर गिर गया. उसने अपना जूता निकालने के लिए शेड के ऊपर चढ़ने की कोशिश की और शायद यही बिजली के झटके का कारण बना.

बता दें कि लोगों की लापरवाही और बिजली के तारों के खुले में छोड़ देने की गलती के चलते कई बार इसी तरह मासूम बच्चे या आम लोग अपनी जान गंवा देते हैं.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement