अगस्ता डील: तिहाड़ में बंद आरोपी क्रिश्चियन मिशेल 3 दिन से भूख हड़ताल पर

वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के मामले में कथित बिचौलिया रहे क्रिश्चियन मिशेल ने भोजन करना बंद कर दिया है. मिशेल तिहाड़ जेल में बंद है. जेल प्रशासन के अनुसार, मिशेल के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. 

Advertisement
क्रिश्चियन मिशेल (FILE) क्रिश्चियन मिशेल (FILE)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • जेल प्रशासन कर रहा सेहत की निगरानी
  • क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में तिहाड़ जेल में बंद कथित बिचौलिया रहे क्रिश्चियन मिशेल ने गुरुवार से खाना नहीं खाया है. जेल प्रशासन के अनुसार, क्रिश्चियन मिशेल के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है. अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील घोटाले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था. क्रिश्चियन मिशेल ने 

बता दें कि दुबई से प्रत्यर्पित कर लाए गए क्रिश्चियन मिशेल को ईडी ने 22 दिसंबर 2018 को गिरफ्तार किया था. मिशेल को ईडी के मामले में 5 जनवरी 2019 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. उसे घोटाले के संबंध में सीबीआई के मामले में भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया. 

Advertisement

क्रिश्चियन मिशेल को यूएई में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसे चार दिसंबर 2018 को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था. यहां अगले दिन उसे अदालत में पेश किया गया, जहां सीबीआई को उससे हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी गई, इसके बाद में उसे ईडी ने गिरफ्तार किया. 

क्रिश्चियन मिशेल के वकीलों ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय पर गंभीर आरोप लगाए थे. वकीलों ने कहा था कि क्रिश्चियन मिशेल को पूरी तरह से काउंसर एक्सेस नहीं मिल पा रहा है. वकीलों ने यह भी कहा था कि तिहाड़ जेल परिसर में मौजूद ईडी और सीबीआई के अधिकारी दखल देने की कोशिश करते हैं.

क्या था अगस्ता वेस्टलैंड (Agusta Westland) घोटाला

यूपीए सरकार ने फरवरी 2010 में 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए अगस्ता वेस्टलैंड (Agusta Westland) के साथ करीब 3600 करोड़ रुपये की डील की थी. अगस्ता वेस्टलैंड की पैरेंट कंपनी Finmeccanica थी, जो अब Leonardo Spa बन गई. इसमें इटली की जांच एजेंसियों ने 2012 में 360 करोड़ रुपये के कमीशन के भुगतान का आरोप लगाया.

Advertisement

आरोप लगा कि कंपनी ने टेंडर पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत दी. मामला बढ़ने के बाद सरकार ने कंपनी के साथ डील रद्द कर दी. फरवरी 2013 में इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई. पिछले साल सितंबर में सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी और इसमें तत्कालीन वायुसेना प्रमुख संदीप त्यागी को भी आरोपी बनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement