देशभर में बीते एक हफ्ते में बच्चा चोरी की अफवाह से 20 से ज्यादा हिंसक घटनाएं हुई हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बच्चा चोरी की अफवाह ने तूल पकड़ा और कई बेगुनाहों की भीड़ ने पिटाई कर दी. इन घटनाओं में अधिकतर हमले भिखारियों और मंदबुद्धि लोगों पर हुए. दो साल पहले भी बच्चा चोरी की अफवाह फैली थी और कई लोग लिंचिंग का शिकार हुए थे. हैरानी वाली बात ये भी है कि बच्चा चोरी के शक में कई बड़े फरार आरोपी भी पकड़े गए, जिनमें सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले शूटर भी शामिल हैं.
इन शहरों में हुई घटनाएं-
ठाणे (महाराष्ट्र)- मुम्ब्रा में बच्चा चोरी की अफवाह में दो महिलाओं की पिटाई हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बताया गया कि महिलाओं ने बच्चा चोरी के शक में दो महिलाओं की पिटाई कर दी. उसके बाद दोनों महिलाओं को मुम्ब्रा पुलिस को सौंप दिया गया. हालांकि पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाएं भीख मांगने वाली हैं.
सोनभद्र (यूपी)- बीजपुर कोतवाली क्षेत के नेमना गांव में एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. गांववाले बच्चा चोरी के शक में बुजुर्ग की पिटाई कर रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को बचाकर थाने लाई. पूछताछ में पता चला कि बुजुर्ग भीख मांगकर अपना गुजारा करता है, जिसे गांवालों ने चोर समझ लिया था.
कैमूर (बिहार)- कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पच पोखरी गांव में गांववालों ने एक महिला को पकड़ लिया और लात-घूसों से उसकी पिटाई करने लगे. उसकी पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. यह घटना 13 सितंबर की रात की है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार है.
सवाई माधोपुर (राजस्थान)- जिले के रसूलपुर गांव में अमरूद के बगीचे में घूम रहे युवक को गांववालों ने बच्चा चोर समझ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वह अंग्रेजी और तेलुगू भाषाओं में बात कर रहा था, जिसके बाद गांववालों ने उसकी पिटाई कर दी. पुलिस को बाद में पता चला कि वह आंध्र प्रदेश का रहने वाला है.
बुलढाणा (महाराष्ट्र)- जिले में भीड़ ने एक किन्नर को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना 14 सितंबर की शाम करीब पांच बजे की है. किन्नर सायरा मोगरा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी एक सहयोगी के लिए दीक्षा लेने के लिए आई थी. पीड़ित की शिकायत पर जामोद पुलिस स्टेशन में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
मुरादाबाद (यूपी)- जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में बच्चे को किसी व्यक्ति द्वारा ले जाने की अफवाह फैल गई. 14 सितंबर को स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पुलिस ने पड़ताल की और जवाब मांगा तो पता चला कि वह मंदबुद्धि निकला.
औरैया (यूपी)- बीते 11 सितंबर को बच्चा चोरी की अफवाह पर एक भिक्षु की गांववालों ने पिटाई कर दी. इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस को पता कि वह भिक्षु हैं. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
हाजीपुर (बिहार)- जिले में गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस तीन से जुटी थी, लेकिन भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. भीड़ ने उन्हें बच्चा चोर समझकर पकड़ा था, लेकिन वो सीरियल क्राइम के आरोपी निकले. इन आरोपियों ने बॉयफ्रैंड के सामने उसकी गर्लफ्रैंड का गैंगरेप किया था.
संभल (यूपी)- जिले में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वाले सात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें से पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिले के एसपी ने बताया कि बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी जाएगी.
नालंदा (बिहार)- जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के राणाबीघा गांव में लोगों ने एक युवक की बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी. गनीमत रही कि पिटाई की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद उसे गांववालों के चंगुल से छुड़ा लिया. वह परवलपुर का रहने वाला है.
मेरठ (यूपी)- जिले में एक युवक को बच्चा चोरी के आरोप में पब्लिक ने पीट दिया, जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की जांच में पता चला है कि वह मंदबुद्धि है. पुलिस ने बताया कि जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बेगुनाह बच्चा चोरी के आरोप में चपेट में ना आ सके.
मिर्जापुर (यूपी)- मिर्जापुर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बच्चा चोरी के शक में पिटाई की घटना सामने आई थीं. जिसके बाद पुलिस अफवाह फैलाने वाले और मारपीट करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. अब तक इन मामलों में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.
ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड)- जिले के सुल्तानपुर पट्टी में स्कूली छात्रों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर पीट दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने उस युवक को बचा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है.
जौनपुर (यूपी)- जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
बुलंदशहर (यूपी)- जिले में बच्चा चोरी के शक में गांववालों ने मंदबुद्धि युवक की देर रात पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. वह औरंगाबाद थाना क्षेत्र के बिसूंदरा में बदहवास हालत में घूम रहा था. उसे लोगों ने बच्चा चोर समझा और पीट दिया.
जानीपुर (बिहार)- पटना फुलवारी शरीफ के जानीपुर में एक महिला को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरी भागने में सफल हो गई. महिला को लोगों ने गांव के मंदिर में घंटों बंधक बनाकर रखा और फिर पिटाई भी की. बाद में लोगों ने इसकी सूचना जानीपुर पुलिस थाने में दी. जिसके बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया.
लखनऊ (यूपी)- काकोरी स्थित मौनदा गांव में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को बच्चा चोर कहकर पीट दिया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह घटना बीते शुक्रवार की है, इसमें पीड़ित को इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही 8 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
रुड़की (उत्तराखंड)- हरिद्वार जिले के गंगनहर में एक युवक को बच्चा चोर समझकर देर रात में पीट दिया और उसे पुलिस चौकी लाया गया. इसका वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे पहले ही एसपी ने एक वीडियो बनाकर ऐसी घटनाओं से बचने की अपील की थी.
चंदौली (यूपी)- जिले के चकिया इलाके में साधु पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी. वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने से बचने को कहा.
रीवा (एमपी)- जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के शक में गांव वालों ने 2 युवकों को स्कूल में बंधक बनाकर पिटाई कर दी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो एक युवक बच्चे का रिश्तेदार निकला. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
गांव वालों ने ही पकड़े थे मूसेवाला के शूटर
यही नहीं, सिद्धू मूसेवाला पर गोली चलाने वाले शूटर दीपक मुंडी, उसके सहयोगी कपिल पंडित और राजेंदर को किसी पुलिस ने नहीं बल्कि लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ा था. दरअसल, तीनों शूटर जब भारत से नेपाल में दाखिल होने की फिराक में नेपाल के झापा गांव में पहुंचे थे तो गांव वालों ने बच्चा चोरी गैंग का सदस्य समझ कर तीनों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी और बाद ने झापा पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया था.
पुलिस के लिए खड़े हो रहे हैं ये सवाल
1- बच्चा चोरी की अफवाह फैलने के पीछे वजह क्या होती है?
2- अफवाह भरे मैसेज पर लोग भरोसा क्यों कर लेते हैं?
3- अफवाह वाले मैसेज से बचाने के लिए पुलिस का क्या रोल होना चाहिए?
4- समाज के भीतर अफवाह भरे मैसेज ना फैलें इसलिए क्या और उपाय होने चाहिए?
5- बच्चा चोरी का मैसेज फैलाने के पीछे क्या किसी का अपना फायदा भी होता है? अगर हां तो कैसे?
आदित्य बिड़वई