'निखिल का पीछा करती थी शारदा, चुपके से ले जाती थी...' युवक के सुसाइड पर मां बाप का आरोप

चिकबलपुर में 19 साल के युवक की मौत से हड़कंप मच गया है. युवक के माता पिता ने एक 38 साल की महिला पर युवक का यौन उत्पीड़न कर उसको आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

Advertisement
निखिल का पीछा करती थी वो..., सुसाइड पर घरवालों का आरोप (Photo: ITG) निखिल का पीछा करती थी वो..., सुसाइड पर घरवालों का आरोप (Photo: ITG)

सगाय राज

  • चिकबलपुर,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

कर्नाटक के चिकबलपुर में 19 साल के युवक की मौत से हड़कंप मच गया है. मूड़ु चिंतलपल्ली गांव में  युवक ने खुद अपनी जान दे दी. परिवार के अनुसार, निखिल का कथित तौर पर 38 साल की शारदा के साथ अवैध संबंध था, जो गांव में अपने दो बच्चों के साथ रहती थी. निखिल के माता-पिता का आरोप है कि शारदा ने निखिल का यौन उत्पीड़न किया था और उसे  आत्महत्या के लिए उकसाया था. बार-बार विरोध करने के बावजूद, शारदा उसका पीछा करती रहती थी.

Advertisement

वह माता-पिता को बताए बिना निखिल को चुपके से घर से बाहर ले जाती थी. इसके अलावा वह उसे चोरी-चकारी के धंधों में घसीटती थी.

कच्छहल्ली झील के पास निखिल का शव फंदे से लटका मिला. माता-पिता का कहना है कि महिला का उत्पीड़न सहन न कर पाने के कारण उसने यह कदम उठाया. शारदा के खिलाफ चिंतामणि ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं लेकिन अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि पीड़ित महिला होती है. पीछा किए जाने, छेड़छाड़ या उत्पीड़न से परेशान महिलाओं को अक्सर ऐसे भयानक कदम उठाते देखा जाता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement