गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार की दिल का दौरा पड़ने से मौत, टेरर फंडिंग मामले में था जेल में बंद

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 2022 में टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले में शेख को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दाऊद इब्राहिम और छोट शकील सहित दाऊद गैंग के कई सदस्य शामिल हैं. शेख गिरफ्तारी के बाद आर्थर रोड जेल में बंद था. 

Advertisement
छोटा शकील का रिश्तेदार आरिफ अबूबकर शेख छोटा शकील का रिश्तेदार आरिफ अबूबकर शेख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार और टेरर फंडिंग मामले के आरोपी आरिफ अबूबकर शेख उर्फ भाईजान की शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने मौत हो गई. वह जेजे अस्पताल में भर्ती था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2022 में टेरर फंडिंग से जुड़े एक मामले में शेख (61) को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दाऊद इब्राहिम और छोट शकील सहित दाऊद गैंग के कई सदस्य शामिल हैं. शेख गिरफ्तारी के बाद आर्थर रोड जेल में बंद था और जेजे अस्पताल में ही उसका इलाज चल रहा था. 

Advertisement

बता दें कि जुलाई 2023 में ठाणे जिले से सटे मीरा रोड एरिया में शेख की प्रॉपर्टी को एनआईए ने जब्त कर लिया था. 

कौन था शेख अबूबकर?

आरिफ अबूबकर शेख को टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने गिरफ्तार किया था. उस पर टेरर फंडिंग के अलावा हथियारो की तस्करी, ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग के भी आरोप थे.  शेख और उसके भाई मोहम्मद सलीम कुरैशी को सलीम फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है.

कौन है छोटा शकील?

छोटा शकील 60 के दशक में मुंबई के नागपाड़ा में एक ट्रैवल एजेंसी चलाता था. लेकिन वह 1980 के दशक में दाऊद के गैंग में शामिल हो गया. उसे दाऊद का भरोसेमंद माना जाता रहा है. उसकी दाऊद की डी कंपनी में बड़ी भूमिका थी. 1988 में गिरफ्तार होने के बाद छोटा शकील लगभग चार महीने जेल में रहा. लकिन जमानत मिलते ही वह भागकर दाऊद के पास दुबई चला गया. बाद में मार्च 1993 में दोनों ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट की साजिश बनाई और उसे अंजाम दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement