आंध्र प्रदेशः चेन्नई की महिला ने निधन से पहले तिरुपति बालाजी को दान की 9.2 करोड़ की संपत्ति

चेन्नई की रहने वाली डॉ. पर्वतम ने कभी शादी नहीं की थी. उन्होंने अपनी सारी संपत्ति श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को दान कर दी. डॉ. पर्वतम ने अपनी मृत्यु से पहले ही इस संपत्ति के कागजात और कैश दान करने के लिए अपनी बहन को दे दिए थे.

Advertisement
चेन्नई की डॉ. पर्वतम के परिजन मंदिर ट्रस्ट को संपत्ति दान करते हुए चेन्नई की डॉ. पर्वतम के परिजन मंदिर ट्रस्ट को संपत्ति दान करते हुए

आशीष पांडेय

  • चेन्नई ,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • 3.2 करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट दिया
  • 6 करोड़ की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट सौंपे

आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) को एक महिला के परिवार ने 9.2 करोड़ रुपये का दान दिया है. इसमें 3.2 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट और 6 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट हैं. बता दें कि मंदिर को जिस महिला की ओर से ये दान दिया गया है, उनकी मौत हो चुकी है.

चेन्नई की डॉ. पर्वतम की बहन रेवती विश्वनाथम ने तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष से अपील की कि दान की गई राशि में से 3.2 करोड़ रुपए चिल्ड्रन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को दिए जाएं. इस अस्पताल में जानलेवा बीमारियों से पीड़ित बच्चों का इलाज किया जाता है. 

Advertisement
डॉ. पर्वतम (फाइल फोटो)

डॉ. पर्वतम ने अपनी मृत्यु से पहले ही इस संपत्ति के कागजात और कैश दान करने के लिए अपनी बहन को दे दिए थे. उन्होंने इस संपत्ति को मंदिर को दान कर दिया. रेवती विश्वनाथम और उनकी बहन की वसीयत की देखरेख करने वाले वी कृष्णन ने तिरुमाला मंदिर में ट्रस्ट के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी को दस्तावेज सौंपे.

बता दें कि डॉ. पर्वतम ने कभी शादी नहीं की थी, बल्कि उन्होंने अपनी सारी संपत्ति श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को दान कर दी. उनकी बहन विश्वनाथम ने कहा कि उन्होंने एसवी प्रणदन ट्रस्ट और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की श्री बालाजी आरोग्य वरप्रसादिनी योजना (SVIMS) को दान दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement