Chennai: जाम में फंसी एंबुलेंस को निकालने के लिए बारिश में 4 किलोमीटर पैदल चला बैंक मैनेजर

चेन्नई (Chennai) के ट्रैफिक में फंसी तीन एंबुलेंस को बारिश के बीच निकालने के लिए एक बैंक प्रबंधक चार किलोमीटर तक पैदल चला. बैंक मैनेजर ने अपनी बाइक साइड में पार्क करने के बाद एंबुलेंस को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग बैंक मैनेजर की काफी प्रशंसा कर रहे हैं. 

Advertisement
बारिश के बीच एंबुलेंस को जाम से निकालने के लिए चार किलोमीटर पैदल चलने वाले निजी बैंक मैनेजर जिन्ना.  (फोटो: इंडिया टुडे) बारिश के बीच एंबुलेंस को जाम से निकालने के लिए चार किलोमीटर पैदल चलने वाले निजी बैंक मैनेजर जिन्ना. (फोटो: इंडिया टुडे)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • भारी बारिश के बीच लगा था भारी जाम
  • मदद करने वाले बैंक मैनेजर की हो रही तारीफ, वीडियो वायरल

चेन्नई (Chennai) के ट्रैफिक में फंसी तीन एंबुलेंस को बारिश के बीच निकालने के लिए एक बैंक प्रबंधक चार किलोमीटर तक पैदल चला. बैंक मैनेजर ने अपनी बाइक साइड में पार्क करने के बाद एंबुलेंस को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग बैंक मैनेजर की काफी प्रशंसा कर रहे हैं. 

Advertisement

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शुक्रवार को भारी बारिश हुई, इससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. भारी बारिश से जनजीवन ठप हो गया. शहर में जलभराव के कारण वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में लोग मीलों लंबे ट्रैफिक में फंसे नजर आए.

ऐसे ही एक जाम के बीच अन्ना सलाई में मरीजों को ले जा रहीं तीन एंबुलेंस फंस गईं. एंबुलेंस गंभीर मरीजों को राजीव गांधी सरकारी अस्पताल लेकर जा रही थी, लेकिन चालकों को जाम से निकलने का रास्ता नहीं सूझ रहा था. एक प्राइवेट बैंक के मैनेजर जिन्ना ने जब एंबुलेंस को जाम में फंसे देखा तो उन्होंने इसका उपाय तलाशना शुरू कर दिया.

 

बैंक मैनेजर के साथ एम्बुलेंस चालकों ने लीं सेल्फी

बैंक मैनेजर जिन्ना ने अपने दोपहिया वाहन को पार्क किया और बारिश में लगभग चार किलोमीटर तक पैदल चले. उन्होंने एम्बुलेंस को वहां से निकालने में मदद की. बैंक मैनेजर के इस प्रयास के बाद एंबुलेंस जाम से निकल गई और समय से अस्पताल पहुंच गईं. इसके बाद बैंक मैनेजर जिन्ना के साथ एम्बुलेंस चालकों ने सेल्फी भी लीं.

Advertisement

एक एम्बुलेंस चालक ने उस वक्त वीडियो बना लिया, जब जिन्ना जाम से एंबुलेंस को निकवाने में लगे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग जिन्ना की जमकर तारीफ कर रहे हैं. तमाम लोगों ने जिन्ना के निस्वार्थ कार्य की सराहना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement