मोड़ पर बेकाबू कार ने मारी टक्कर, हवा में उछलकर 30 फीट दूर जा गिरी महिला कॉन्स्टेबल, Video

चेन्नई (Chennai) में ड्यूटी से घर लौट रही महिला पुलिसकर्मी को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला पुलिसकर्मी हवा में उछलकर 30 फीट दूर जा गिरी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गई. यह घटना कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement
कार ने मारी महिला कॉन्स्टेबल की स्कूटी में टक्कर. (Video Grab) कार ने मारी महिला कॉन्स्टेबल की स्कूटी में टक्कर. (Video Grab)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

तमिलनाडु के चेन्नई (Chennai) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तेज रफ्तार कार ने महिला पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना कैमरे में कैद हुई है.

एजेंसी के अनुसार, तिरुमुल्लईवायल के सत्यमूर्ति नगर पुलिस क्वार्टर में रहने वाली 24 वर्षीय पवित्रा पोरुर ऑल विमेन पुलिस स्टेशन में तैनात थीं. पवित्रा अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद दोपहिया वाहन से घर लौट रही थीं. जब वे अयापक्कम से गुजर रही थीं तो सामने से एक तेज रफ्तार कार आ गई.

Advertisement

यहां देखें Video

अनियंत्रित कार ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और पवित्रा को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही महिला पुलिसकर्मी हवा में उछलकर दूर जा गिरीं. वहीं टक्कर मारने वाली कार एक और कार से टकरा गई.

राहगीरों ने महिला पुलिसकर्मी को तुरंत पहुंचाया अस्पताल

इस भीषण हादसे में महिला पुलिसकर्मी पवित्रा का दोपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल महिला पुलिसकर्मी पवित्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति को देखते हुए रामचंद्र अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: 'तब वह टीनेजर था, उत्साह में Bike चलाई होगी...', एक्सीडेंट में गई थी महिला की जान, कोर्ट ने युवक को छोड़ा

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने टक्कर मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं फरार चालक की तलाश की जा रही है. ये पूरी घटना रोड के किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें देखा जा सकता है कि जब कार ने पवित्रा को टक्कर मारी तो वह लगभग 30 फीट दूर जा गिरीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement