चीन में 'रहस्यमयी बीमारी' के बाद एक्शन में केंद्र, राज्यों को अस्पतालों की तैयारियों को लेकर दी अहम सलाह

चीन में निमोनिया के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्र ने रविवार को राज्य सरकारों से सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पताल की तैयारियों के उपायों की तुरंत समीक्षा करने को कहा हैं. दरअसल चीन में बच्चों में रहस्यमयी निमोनिया तेजी से बढ़ रहा है.

Advertisement
24 नवंबर, 2023 को बीजिंग, चीन में बच्चों के अस्पताल के बाहर खड़े लोग (फोटो: रॉयटर्स) 24 नवंबर, 2023 को बीजिंग, चीन में बच्चों के अस्पताल के बाहर खड़े लोग (फोटो: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

चीन में निमोनिया के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्र ने राज्यों को अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा करने की सलाह दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन की इस 'रहस्यमयी बीमारी' के बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्वसन संबंधी बीमारियों की तैयारियों के उपायों की सक्रिय समीक्षा करने का निर्णय लिया है. राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पताल तैयारियों की तुरंत समीक्षा करने की सलाह दी गई.

Advertisement

नजर बनाए हुए है केंद्र

सभी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश 'कोविड-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति के परिचालन दिशानिर्देश' लागू करेंगे. श्वसन संबंधी बीमारी में वृद्धि मुख्य रूप से इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया, SARS-CoV-2 जैसे सामान्य कारणों से होती है. स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है. मंत्रालय ने कहा कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है.

चीन में बढ़े हैं एच9एन2 के मामले

वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के आधार पर, पिछले कुछ हफ्तों में चीन में श्वसन रोगों की घटनाओं में बढ़ोतरी की सूचना है. बच्चों में सांस संबंधी बीमारी के सामान्य कारण ही सामने आए है और असामान्य रोगज़नक़ या किसी भी अप्रत्याशित नैदानिक कारकों की कोई पहचान नहीं हुई है.चीन में अक्टूबर 2023 में एच9एन2 (एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस) के मानव मामले की पृष्ठभूमि में देश में एवियन इन्फ्लूएंजा के मानव मामलों से बचने की तैयारी के उपायों पर चर्चा करने के लिए हाल ही में डीजीएचएस की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी.

Advertisement

संक्रमण के फैलने की संभावना कम

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा समग्र जोखिम मूल्यांकन से पता चलता है कि मानव से मानव में संक्रमण फैलने की संभावना कम है और डब्ल्यूएचओ को अब तक सूचित एच9एन2 के मानव मामलों में मृत्यु दर भी कम है. मानव, पशुपालन और वन्य जीव क्षेत्रों के बीच निगरानी को मजबूत करने और समन्वय में सुधार की जरूरत पर जोर दिया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय साफ कर चुका है कि भारत किसी भी तरह की सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. भारत इस तरह के सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों से निपटने की दिशा में एक समग्र और एकीकृत रोडमैप अपनाने के लिए एक स्वास्थ्य दृष्टिकोण शुरू कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement