एक महीने में दस गुना बढ़ा रेमडेसिविर का उत्पादन, अब केंद्र नहीं करेगा आवंटन

केंद्रीय केमिकल और फर्टिलाइजर मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है कि सरकार ने रेमडेसिविर का उत्पादन 33,000 यूनिट प्रतिदिन से एक ही महीने के अंदर 3,50,000 यूनिट प्रतिदिन पहुंचा दिया गया है. इसके कारण इस समय देश में रेमडेसिविर की उतनी मांग नहीं है जितना उसका उत्पादन किया जा रहा है.

Advertisement
रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ा रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ा

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली ,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • कुछ दिन पहले तक रेमडेसिविर की थी भारी मांग
  • कोरोना मामले घटने और उत्पादन बढ़ने से नियंत्रण में स्थिति
  • आपात काल के लिए बनाया जा रहा है एक स्टॉक

कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में कोरोना के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर काफी चर्चा चल रही थी इसका कारण था कि दूसरी लहर के चरम पर पहुंचते ही देश में रेमडेसिविर की भारी मांग होने लगी थी, जिसके कारण लोगों ने ब्लैकमार्केटिंग करना शुरू कर दिया था. लेकिन अब उस तरह का संकट नहीं रहा. बल्कि सरकार रेमडेसिविर का उत्पादन दस गुना बढ़ाने में सफल रही है.

Advertisement

केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर का उत्पादन करने के लिए रेमडेसिविर बनाने वाले प्लांटों की संख्या में काफी वृद्धि की है. जिसके कारण देश में अब रेमडेसिविर का संकट नहीं है. बल्कि मांग से भी अधिक उत्पादन इस समय देश में हो रहा है.

इसे लेकर केन्द्रीय केमिकल और फर्टिलाईजर मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है कि सरकार ने रेमडेसिविर का उत्पादन 33,000 यूनिट प्रतिदिन से एक ही महीने के अंदर 3,50,000 यूनिट प्रतिदिन पहुंचा दिया है. इसके कारण इस समय देश में रेमडेसिविर की उतनी मांग नहीं है बल्कि उससे भी अधिक रेमडेसिविर का उत्पादन किया जा रहा है.

कोरोनाः टीके की कमी दूर करने की कवायद, विदेशों से वैक्सीन आयात कर सकती है केंद्र सरकार

केमिकल मंत्री ने आगे बताया कि सरकार ने रेमडेसिविर प्लांटों की संख्या में भी भारी वृद्धि की है. सरकार ने एक ही महीने में रेमडेसिविर प्लांटों की संख्या 20 से 60 पहुंचा दी है.

Advertisement

इसलिए सरकार रेमडेसिविर को केंद्रीय आवंटन से मुक्त करने का निर्णय लिया है. यानी अब राज्यों को रेमडेसिविर के लिए केंद्रीय आवंटन की ओर नहीं देखना पड़ेगा. इसके साथ ही सरकार ने राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल्स मूल्य निर्धारण एजेंसी (National Pharmaceuticals Pricing Agency) और CDSCO को देश में रेमडेसिविर की उपलब्धता पर ध्यान देने के लिए निर्देश दिया है. इसके साथ ही

केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि वो पचास लाख रेमडेसिविर का एक स्ट्रेटेजिक स्टॉक भी रखेगी ताकि आपातकाल स्थति में उस स्टॉक का उपयोग किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement