मैनपुरी सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग, 5 राज्यों की विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान

देश के 5 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट और यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

पॉलोमी साहा / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट समेत देश के 5 राज्यों की 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने बताया कि ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट और यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. 

ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुरहनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर (एसटी आरक्षित) और यूपी की रामपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी है. 

Advertisement

इन सीटों के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. उम्मीदवारों के नोमिनेशन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 नवंबर को की जाएगी जबकि कैंडिडेट अपना नामाकंन 21 नवंबर तक वापस ले सकेंगे. 

ओडिशा, बिहार, राजस्थान, यूपी और छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर एकसाथ 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणामों के साथ ही इन सीटों पर मतगणना की जाएगी.

गुजरात में 2 चरणों में होंगे चुनाव

इससे पहले चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. उपचुनाव वाली इन सीटों पर भी इसी दिन मतगणना होगी और इसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों का परिणाम घोषित किया जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement