अमृतसर से दुबई की फ्लाइट में अकेले भारतीय यात्री ने किया सफर, बताया अपना अनुभव

भारतीय कारोबारी व समाजसेवी एसपी सिंह ओबेरॉय ने 23 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट में अकेले यात्रा की, फ्लाइट से आई उनकी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.

Advertisement
एसपी सिंह ओबेरॉय ने फ्लाइट में अकेले किया सफर एसपी सिंह ओबेरॉय ने फ्लाइट में अकेले किया सफर

अमित शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • कोरोना काल में बिजनेसमैन की अनोखी यात्रा
  • अमृतसर से दुबई फ्लाइट में अकेले किया सफर

अगर आप कभी किसी फ्लाइट में सफर करें और उस फ्लाइट में आपके अलावा कोई भी ना हो तो कैसा महसूस करेंगे? ये सिर्फ एक सवाल नहीं है बल्कि हकीकत हो गया है, अमृतसर से दुबई गई एक फ्लाइट में एक बिजनेसमैन ने ऐसे ही सफर किया है. 

भारतीय कारोबारी व समाजसेवी एसपी सिंह ओबेरॉय ने 23 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट में अकेले यात्रा की, फ्लाइट से आई उनकी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. 

दरअसल, कोरोना संकट के कारण अभी काफी लिमिटेड फ्लाइट चल रही हैं और यात्रियों की संख्या भी काफी कम है. अभी आम यात्रियों के लिए सफर शुरू नहीं है, लेकिन यूएई ने गोल्डन वीजा धारक, डिप्लोमेट और अन्य कुछ लोगों के लिए प्रवेश द्वार खोल दिए हैं. 


ऐसे में 23 जून की सुबह 4 बजे अमृतसर से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट ने जब उड़ान भरी तो उसमें सिर्फ एक ही सवारी थी. 

एसपी सिंह ओबरॉय ने बताया कि जब वो फ्लाइट में अकेले ही सफर कर रहे थे, तब उन्होंने महाराजा जैसा महसूस किया. एक टिकट के दाम में एसपी सिंह चार्टर्ड विमान वाला अनुभव मिला, इस दौरान क्रू ने उनका खास ध्यान रखा और तस्वीरें भी खिंचवाईं.

Advertisement


जानकारी के मुताबिक, एसपी सिंह ओबरॉय के पास यूएई का 10 साल का गोल्डन वीज़ा है. इसके तहत आपको यूएई में दस साल के रुकने का मौका दिया जाता है. 

बता दें कि हाल ही के दिनों में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी एक फ्लाइट में इकलौते यात्री ने सफर किया है. अभी मई के महीने में ही मुंबई से दुबई गई एक फ्लाइट में भावेश जावेरी नाम के व्यक्ति ने अकेले सफर किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement