'Bulli Bai' क्या है... आखिर क्यों गुस्से में हैं मुस्लिम महिलाएं?

सोशल मीडिया की दुनिया पर इस समय Bulli Bai ऐप को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस ऐप की लगातार आलोचना की जा रही है. आरोप है कि इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही हैं.

Advertisement
Bulli Bai विवाद ने मुस्लिम महिलाओं को किया नाराज Bulli Bai विवाद ने मुस्लिम महिलाओं को किया नाराज

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST
  • Bulli Bai विवाद ने मुस्लिम महिलाओं को किया नाराज
  • राजनीतिक भूचाल, ओवैसी ने बता दिया शर्मनाक

सोशल मीडिया की दुनिया पर इस समय Bulli Bai ऐप को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस ऐप की लगातार आलोचना की जा रही है. आरोप है कि इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही हैं. उनकी तस्वीरों का सौदा हो रहा है. तस्वीरों पर मिसोगिनिस्ट टेक्स्ट लिखे जा रहे हैं. अब ताजा मामला एक महिला पत्रकार को लेकर है जिनकी तस्वीरों को आपत्तिजनक कंटेंट के साथ शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

इस समय Bulli Bai को एक हैशटैग की तरह भी इस्तेमाल किया जा रहा है. ये उन लोगों के नाम के साथ जोड़ा जा रहा है जिनकी तस्वीरों को अभद्र टिप्पणी के साथ शेयर किया गया है. अब क्योंकि ऐसा ही कुछ उस पत्रकार संग हो गया है, ऐसे में उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी आपत्ति दर्ज करवा दी है. उनकी तरफ से पुलिस में शिकायत भी की गई है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

लिखा गया है कि कितने दुख की बात है कि एक मुस्लिम महिला होने के नाते हमें अपना नया साल भी एक डर के साथ शुरू करना पड़ रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि ये #sullideals के जरिए सिर्फ मुझे टारगेट नहीं किया जा रहा है. अब जानकारी के लिए बता दें कि Bulli Bai की ही तरह सुली डील भी एक ऐप है जहां पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को शेयर किया गया है. अपमानजनक बातें लिख उनकी तस्वीरों का सौदा हुआ है.

Advertisement

ये भी सामने आया है कि दोनों सुली डील और Bulli Bai ऐप को गिटहब पर बनाया गया है. ये एक होस्टिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर ओपन सोर्स कोड का भंडार रहता है. लेकिन अब गिटहब और इस पर बनाए जा रहे ऐसे ऐप्स को लेकर जबरदस्त आक्रोश है. जब से पत्रकार ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया है, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि उनकी तरफ से मुंबई डीसीपी से बात की गई है. उनकी तरफ से अपील हुई है कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना को शर्मनाक बता दिया है. उनके मुताबिक जब तक इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, ये सब ऐसे ही चलता रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement