पीछे पड़े थे गली के कुत्ते, भागते हुए छत पर चढ़ गया सांड... नीचे उतारने में लोगों के छूट गए पसीने, Video

कुत्तों से जान बचाने के लिए सिर्फ इंसान ही नहीं, दूसरे जानवर भी असाधारण कदम उठा सकते हैं. आदिलाबाद में एक बैल आवारा कुत्तों के हमले से बचने के लिए घर की कच्ची छत पर चढ़ गया. यह नजारा देख हर कोई भौंचक्का रह गया.

Advertisement
गली के कुत्तों से बचने के लिए छत पर चढ़ा सांड.(Photo:ITG) गली के कुत्तों से बचने के लिए छत पर चढ़ा सांड.(Photo:ITG)

अब्दुल बशीर

  • आदिलाबाद,
  • 16 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

तेलंगाना के आदिलाबाद में एक अजीबोगरीब घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां एक सांड आवारा कुत्तों के झुंड से बचने के लिए एक घर की छत पर चढ़ गया. इससे पता चलता है कि सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी जान पर बन आने पर किसी भी हद तक जा सकते हैं.

यह घटना सोमवार सुबह भोरज मंडल के निराल गांव में हुई. शेख गफूर नाम के एक किसान ने अपने सांड को घर के बाहर बांध रखा था. अचानक आवारा कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया. इससे घबराया सांड रस्सियों से छूटकर अपनी जान बचाने के लिए भागा.

Advertisement

बचने की कोशिश में वह एक घर के बगल में पत्थरों के ढेर पर चढ़ गया और छत पर छलांग लगा दी. घर की छत पर सांड के खड़े होने के असामान्य दृश्य को देखकर ग्रामीण दंग रह गए. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने रस्सियों की मदद से सांड को नीचे उतारा. देखें VIDEO:- 

घटना के दौरान छत को मामूली नुकसान पहुंचा. इस बीच, छत पर सांड के वीडियो और तस्वीरें, जिन्हें ग्रामीणों ने अपने मोबाइल फोन में कैद किया था, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement