शादी के दिन सजना-संवरना हर किसी दुल्हन का ख्वाब होता है. इस खास दिन पर बेहद सुंदर दिखने के लिए दुल्हन बेहतरीन से बेहतरीन ब्यूटी पार्लर जाकर रेडी होती है. इसके लिए कई दिन पहले से ही पार्लर में मेकओवर शुरू हो जाता है. इस दौरान कई तरह के प्रोडेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि दुल्हन को खास और अलग दिखाया जा सके. लेकिन सोचिए अगर यही मेकअप किसी के चेहरे को इतना बिगाड़ दे कि उसकी शादी टूट जाए.
ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के हासन में सामने आया है. जहां शादी से पहले पार्लर में मेकअप के लिए गई दुल्हन का चेहरा इस कदर बिगड़ गया कि उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इतना ही नहीं, बिगड़े चेहरे को देखने के बाद दूल्हे और उसके परिजनों ने शादी तक करने से मना कर दिया. जिसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस में पार्लर के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
मामला हासन के अरसीकेरे शहर का है. जबां जजूर गांव की रहने वाली एक युवती का चेहरा ब्यूटी पार्लर में मेकओवर के बाद काला पड़ गया और सूज गया. देखकर ऐसा लग रहा है मानो उसका चेहरा झुलस गया है. स्थिति इतनी खराब हो गई कि परिजनों को युवती को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. उधर, परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. एक तरफ बेटी की गंभीर हालत और दूसरी तरफ शादी टूटने के गम. पुलिस ने शिकायत मिलने पर ब्यूटी पार्लर संचालक गंगा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
सगाय राज