आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 26 अक्टूबर 2021 की खबरें और समाचार: नमस्कार आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में बुधवार को भी सुनवाई होगी. वहीं, समीर वानखेड़े और नवाब मलिक के बीच आरोप और सफाई का दौर भी जारी रहा. इसके अलावा बाकी अन्य बड़ी खबरों को भी आप आजतक.इन पर पढ़ सकते हैं.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक किलो क्लास सबमरीन के आधुनिकीकरण से संबंधित गोपनीय जानकारी लिक करने के संबंध में भारतीय नौसेना के एक सेवारत, नौसेना के दो पूर्व अधिकारियों और दो निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने नौसेना के एक अधिकारी सहित कुछ लोगों द्वारा गोपनीय सूचना लीक होने की सूचना मिलने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (इनपुट-मुनीष)
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े मुंबई पहुंच गए हैं. मीडिया ने जब समीर वानखेड़े से राज्य के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा तो वो हंसने लगे. उन्होंने कहा कि आप क्या सवाल पूछ रहे हैं, आप मुझसे क्या उम्मीद करते हैं? जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये यह अच्छा है और वास्तव में अच्छा है.
कोरोना महामारी के आधार पर जमानत पर रिहा हुए विचाराधीन कैदियों की अंतरिम जमानत बढ़ाने से इनकार करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने सभी कैदियों को चरणबद्ध तरीके से आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने को कहा कि वो ईडी की उस याचिका पर नवंबर में सुनवाई करेगा जिसमें तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की प्राथमिकी के आधार पर उसके अधिकारियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा जारी दो नोटिस खारिज करने का अनुरोध किया गया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले को 12 नवंबर को आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में घिरे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज रात मुंबई पहुंचेंगे. वो लगातार लग रहे आरोपों के बाद सोमवार को दिल्ली आए थे.
मुंबई ड्रग्स मामले से सुर्खियों में आए किरण गोसावी की धोखाधड़ी मामले में भी तलाश की जा रही है. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुणे पुलिस की दो टीमें यूपी पहुंची हैं. पुणे पुलिस ने पुष्टि की है कि गोसावी की आखिरी मोबाइल लोकेशन यूपी के फतेहपुर थी. बता दें कि NCB के फरार पंच किरण गोसावी (Kiran Gosavi) ने कहा था कि मुंबई में उसे डर लग रहा है, इसलिए वो यूपी में सरेंडर करेगा.
यूपी हायर ज्यूडिशल सर्विस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. हाईकोर्ट की वेबसाइट www.allahabad highcourt.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गोवा में विधानसभा चुनाव प्रचार शुरू करने के लिए 30 अक्टूबर को राज्य का दौरा करेंगे. वह खनन प्रतिबंध से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर सकते हैं और वह मछुआरों से भी मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी एसपीएम स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे और उस दिन होने वाले विभिन्न पार्टी लेवल के प्रोग्राम में भी भाग लेंगे. (इनपुट- आनंद पटेल)
Aryan Bail Live: 23 दिन गुजर चुके, केस में अब तक कोई बरामदगी नहीं, फिर आर्यन की गिरफ्तारी क्यों?
बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है.
मुंबई क्राइम ब्रांच टीम ने एक गाड़ी से भारी मात्रा में ड्रग्स ज़ब्त की है जिसकी कीमत 14.4 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है.
बताया जा रहा है कि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा.
लखीमपुर हिंसा केस में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या के मामले में गिरफ्तारी शुरू हुई. जारी हुई तस्वीरों और चश्मदीदों के बयान के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार किए गए. लखीमपुर क्राइम ब्रांच ने गुरविंदर उर्फ बिंदा और बछित्तर सिंह को किया गिरफ्तार. (इनपुट - संतोष)
मुंबई लोकल ट्रेन के लिए महाराष्ट्र सरकार ने नई गाइडलाइंस तैयार की हैं. अब सरकारी कर्मचारी और जरूरी सुविधाओं से जुड़े लोगों को अगर मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करना है तो उनके कोरोना वैक्सीन की पूरी (दोनों) खुराक लगी होनी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कल राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से मिलेंगे. इसमें कोरोना टीकाकरण को और तेज कैसे किया जाए, इसपर बात होगी.
पेगासस मामले से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुनाएगा. इस मामले पर कोर्ट ने 13 सितंबर को फैसला सुरक्षित रखा था. कोर्ट से मामले की SIT या न्यायिक जांच कराने की मांग की गई थी. इसपर उच्चतम न्यायालय फैसला देगा.
पिछले दिनों दावा किया गया था कि 300 से अधिक सत्यापित भारतीय मोबाइल फोन नंबर पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग करके निगरानी के संभावित लक्ष्यों की सूची में थे. इसमें पत्रकार, विपक्षी-सत्तादल के कुछ नेताओं के नाम भी सामने आए थे. इस लिस्ट में राहुल गांधी, प्रशांत किशोर समेत कुछ जजों और मंत्रियों का भी नाम था. वैश्विक स्तर पर 50 हजार ऐसे नंबर्स की लिस्ट जारी हुई थी, जिनकी कथित तौर पर पेगासस से निगरानी हुई. (इनपुट - नलिनी शर्मा)
बच्चों के लिए कोवैक्सीन टीके को फाइनल मंजूरी मिलने में अभी थोड़ा वक्त लग रहा है. बता दें कि DCGI की एक तकनीकी कमेटी ने इसको अप्रूवल दे दिया है. लेकिन मामला बच्चों का है, इसलिए अभी और जांच जारी है. इस प्रक्रिया में सरकार का कोई रोल नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकार को इसमें हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है फैसला रेगुलेटर (DCGI) को लेना है. (इनपुट - मिलन शर्मा)
कोरोना के कहर के चलते चीन के लान्झोउ (Lanzhou) शहर में लॉकडाउन लगाया गया है. वहां 40 लाख के करीब जनसंख्या रहती है. फिलहाल चीन और रूस में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है. चीन में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 38 नए मामले सामने आए थे.
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज दिल्ली में हैं. वह दिल्ली स्थित NCB के दफ्तर पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, वह रिव्यू मीटिंग के लिए वहां पहुंचे हैं. पूछे जाने पर वानखेड़े ने भी कहा कि उनको पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है बल्कि रिव्यू मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.
यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. कोर्ट में हरीश साल्वे ने मामले को फिलहाल दिवाली ब्रेक तक टालने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस ब्रेक में वह इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य (सबूतों) का अध्यन करना चाहते हैं. आगे कहा गया कि ड्राइवर श्यामसुंदर और पत्रकार की मौत से जुड़े सबूत और गवाह जुटाना मुश्किल है. इसपर कोर्ट ने कहा कि यूपी सरकार दोनों की मौत के मामले में अलग स्टेटस रिपोर्ट दायर करे. वहीं ड्राइवर श्याम सुंदर की पत्नी रूबी ने कहा कि उसने अपने पति की हत्या करने वाले तीन लोगों की पहचान की है लेकिन पुलिस ने अबतक FIR नहीं लिखी है. लखीमपुर केस पर अब 8 नवंबर को सुनवाई होगी. SC ने यूपी सरकार को सभी पहलुओं की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. (इनपुट - अनीषा)
आर्यन ड्रग्स केस में गवाह किरण गोसावी आज सरेंडर कर सकता है. आजतक से बातचीत में उसने कहा कि वह पुणे पहुंच रहा है. बता दें कि किरण गोसावी पर धोखाधड़ी के भी कुछ मामले में इसमें उसकी तलाश जारी है. खबर थी कि वह लखनऊ में सरेंडर करेगा, लेकिन कल ऐसा नहीं हुआ. किरण गोसावी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है ताकि उसे महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार ना कर सके. (इनपुट - आशुतोष)
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा एक पत्र के हवाले से आरोप लगाने के बाद अब एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ये सब झूठ और मजाक है. समीर ने आगे कहा, 'उनको (नवाब) को जो कुछ करना है, करने दो.' (इनपुट - कुमार कुनाल)
बांदीपोरा में सुबह एक धमाका होने की जानकारी मिली है. इसमें पांच लोग घायल हो गए हैं. यह धमाका सूमो स्टैंड पर हुआ. फिलहाल पुलिस वहां छानबीन कर रही है. (इनपुट - अशरफ वानी)
नवाब मलिक ने दावा किया था कि वानखेड़े एक मुस्लिम हैं और फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल की. इन आरोपों पर मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इन्हें सही बताया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
राम जन्मभूमि दर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दो काम करने वाले हैं एक दिल्ली में हमारी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना है इस योजना के तहत हम दिल्ली वासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा का मौका देते हैं. इसमें अयोध्या को भी इन तीर्थ स्थलों की लिस्ट में सम्मिलित किया जाएगा और उत्तर प्रदेश में भी अगर हमारी सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश में भी हम सभी उत्तर प्रदेश वासियों को अयोध्या के दर्शन कराने के लिए सबका फ्री में अरेंजमेंट करेंगे.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने आज सुबह एक लेटर शेयर किया है. दावा किया गया है कि यह उनको NCB की तरफ से भेजा गया है. मलिक ने कहा है कि इस पत्र में क्या लिखा है इसके बारे में वह जल्द खुलासा करेंगे.
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,428 मामले सामने आए हैं. वहीं 356 लोगों की मौत हुई.
सीएम अरविंद केजरीवाल अयोध्या में हनुमानगढ़ी पहुंच चुके हैं. सीएम सोमवार शाम अयोध्या पहुंचे थे. सोमवार को सीएम केजरीवाल सरयू आरती में शामिल हुए. आज वो हनुमानगढ़ी व रामलला का दर्शन और पूजन करेंगे. कहा जा रहा है कि उत्तराखंड व गोवा की तरह वे उत्तर प्रदेश में भी चुनावी वायदे कर सकते हैं.
हिन्दू सेना ने दिल्ली के एनसीबी दफ्तर के बाहर समीर समीर वानखेड़े के समर्थन में पोस्टर लगा दिए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं ड्रग्स केस में गवाह रहे प्रभाकर ने भी समीर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. (इनपुट - तनसीम हैदर)
RJD नेता लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. महंगाई का जिक्र करते हुए लालू बोले कि आज तेल घी से महंगा हो गया है.
आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में क्रमांक 57 पर सूचीबद्ध है. इस बीच सह-आरोपी अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका को क्रमांक 64 पर सूचीबद्ध किया गया है. आर्यन खान की तरफ से मुकुल रोहतगी बॉम्बे हाई कोर्ट में दलीलें देंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
गृह मंत्री आमित शाह 29 अक्टूबर को लखनऊ के दौरे पर रहेंगे. यहां अमित शाह सदस्यता अभियान की शुरुआत करें. इस बार यूपी में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने के साथ सदस्यता 4 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है.