Jacqueline Fernandez को ईडी ने किया तलब, 8 दिसंबर को दिल्ली में होगी पेशी

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को विदेश जाते वक्त एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि, बाद में ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज को छोड़ दिया और उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत दे दी थी.

Advertisement
जैकलीन फर्नांडीज ED के सामने दिल्ली में पेशी होगी. (फाइल फोटो) जैकलीन फर्नांडीज ED के सामने दिल्ली में पेशी होगी. (फाइल फोटो)

मुनीष पांडे

  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • Jacqueline Fernandez की पेशी
  • ईडी ने किया दिल्ली तलब
  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने के लिए तलब किया गया है. 8 दिसंबर को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी. इससे पहले सोमवार को विदेश जा रही इस एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि, बाद में ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज को छोड़ दिया और उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत दे दी थी. 

Advertisement

ईडी की ओर से  लुकआउट नोटिस जारी किए जाने के बाद फर्नांडीज को विदेश जाने से रोका गया था. एक्ट्रेस के खिलाफ यह लुक आउट नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जारी किया गया था. उनसे कुछ महीने पहले भी इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ की थी.  

क्या है मामला
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. केंद्रीय एजेंसी को सुकेश और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के बीच वित्तीय लेन-देन के सबूत मिले थे. प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश चंद्रशेखर उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और छह अन्य के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7,000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. 

9 लाख की बिल्ली गिफ्ट की
रिपोर्ट्स के अनुसार, चार्जशीट में जिक्र है कि सुकेश ने एक्ट्रेस जैकलीन को 52 लाख रुपये का एक घोड़ा और चार फारसी बिल्लियां गिफ्ट में दी थीं, जिसमें एक बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपये है.  इसके अलावा हीरा जड़ित आभूषण सेट, क्रॉकरी और अन्य गिफ्ट भी उसने जैकलीन फर्नांडीज को दिए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement