ब्रह्मपुत्र नदी में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी दो नावों की टक्कर में कई लापता, एक महिला की मौत

जानकारी के मुताबिक, दोनों नावों में करीब 120 यात्री सवार थे. एक नाव माजुली से नीमतीघाट की ओर जा रही थी जबकि दूसरी इसकी विपरीत दिशा में जा रही थी. दोनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हुई थी, जिसके बाद नाव पलट गई.

Advertisement
असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर भीषण नाव दुर्घटना असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर भीषण नाव दुर्घटना

हेमंत कुमार नाथ

  • जोरहाट,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST
  • असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर भीषण नाव दुर्घटना
  • नीमती घाट के पास दो नाव के बीच टक्कर

असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर भीषण नाव दुर्घटना की जानकारी सामने आ रही है. जोरहाट जिले में नीमती घाट के पास यात्रियों से भरी दो नावों में टक्कर हो गई, जिसके बाद नाव पलट गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में एक महिला की मौत की खबर है, जबकि 52 से अधिक लोग लापता हैं. रेस्क्यू टीम ने 41 लोगों को बचा लिया है.

बताया जा रहा है कि दोनों नावों में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे. एक नाव माजुली से नीमतीघाट की ओर जा रही थी जबकि दूसरी इसकी विपरीत दिशा में जा रही थी. दोनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हुई थी, जिसके बाद नाव पलट गई. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. 

Advertisement

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा-  'असम में नाव दुर्घटना से दुखी हूं. यात्रियों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.'

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने नाव दुर्घटना पर दुख जताते हुए माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को एनडीआरएफ और  एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद देने को तैयार है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम हालात की जानकारी ली है. सीएम गुरुवार को माजुली का दौरा करेंगे. इधर, जोरहाट जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर जैन ने बताया कि राहत बचाव अभियान जारी है. कुछ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement