'सेवा ही संगठन' अभियान का दूसरा चरण शुरू करेगी BJP, जेपी नड्डा ने दिए निर्देश

सेवा ही संगठन अभियान के इस दूसरे चरण में टीकाकरण अभियान, राहत कार्यक्रम और पड़ोस-ग्राम स्वास्थ्य स्वयंसेवक का प्रशिक्षण शामिल है. वहीं टीकाकरण अभियान में मेरा बूथ टीकाकरण युक्त का आह्वान भी किया गया है. 

Advertisement
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो) बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • सेवा ही संगठन का दूसरा चरण जल्द शुरू करेगी बीजेपी
  • देश भर में शुरू होगा अभियान

कोरोना वायरस की महामारी के बीच जिस तरह के हालात बने, उसमें किस तरह से आम जनता की मदद की जाए, इस पर केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते महीने पार्टी से लोकसभा और राज्यसभा के 317 सांसदों के साथ वर्चुअल मीटिंग के जरिये उनसे सेवा ही संगठन के मंत्र के साथ इस महामारी में जनता के बीच जुटे रहने का आह्वान किया था. जिसको अब देश भर में शुरू करने की तैयारी है. 

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने देश भर के कार्यकर्ताओं को इस बारे में निर्देश दिया है. सेवा ही संगठन अभियान के इस दूसरे चरण में टीकाकरण अभियान, राहत कार्यक्रम और पड़ोस-ग्राम स्वास्थ्य स्वयंसेवक का प्रशिक्षण शामिल है. वहीं टीकाकरण अभियान में मेरा बूथ टीकाकरण युक्त का आह्वान भी किया गया है. 

राहत कार्यक्रम में लोगों को त्योहारों के समय कोविड के अनुरूप व्यवहार करने के लिए प्रेरित करना, सैनिटाइजर, मास्क आदि का वितरण करना और रक्त दान शिविर लगाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा अस्पतालों में राशन किट और भोजन वितरण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

अभियान में स्वास्थ्य स्वयंसेवक के लिए दो लाख शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक महिला तथा एक पुरुष कार्यकर्ता को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर तीन सदस्यीय टीम बनाई जाए, जिनमें एक महिला कार्यकर्ता और एक डॉक्टर भी शामिल रहे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement