इंदिरा कैंटीन का नाम बदलने पर बवाल, BJP नेता बोले- नेहरू हुक्का बार खोल ले कांग्रेस

अब ये सारा विवाद कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन के नाम को बदलने को लेकर है. दरअसल सियासी गलियारों में चर्चा है कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार इंदिरा कैंटीन का नाम बदलकर अन्नपूर्णेश्वरी कैंटीन रखना चाहती है.

Advertisement
दिरा कैंटीन का नाम बदलने पर बवाल दिरा कैंटीन का नाम बदलने पर बवाल

नागार्जुन

  • कर्नाटक,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST
  • इंदिरा कैंटीन का नाम बदलने पर बवाल
  • BJP नेता बोले- कांग्रेस नेहरू हुक्का बार खोल ले

बीजेपी और उनका प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधना कोई नई बात नहीं है. लेकिन कुछ नेता निशाना साधते-साधते इतना आगे निकल जाते हैं कि शब्दों की मर्यादा टूट जाती है. अब कर्नाटक के बीजेपी नेता सी टी रवि ने नेहरू को लेकर विवादित बयान दे दिया है. कह दिया है कि कांग्रेस चाहे तो अपने कार्यालय में नेहरू हुक्का बार खोल ले.

Advertisement

बीजेपी का नेहरू पर विवादित बयान

अब ये सारा विवाद कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन के नाम को बदलने को लेकर है. दरअसल सियासी गलियारों में चर्चा है कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार इंदिरा कैंटीन का नाम बदलकर अन्नपूर्णेश्वरी कैंटीन रखना चाहती है. अभी तक कोई औपचारिक ऐलान तो नहीं हुआ है,लेकिन बीजेपी नेता सी टी रवि ने खुलकर अपनी मांग रख दी है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि इस कैंटीन में लोगों को खाना खिलाने के लिए कांग्रेस अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं कर रही है. अन्नपूर्णेश्वरी ही कैंटीन के लिए सबसे सटीक नाम है अगर कांग्रेस चाहे तो अपने कार्यलय में नेहरू हुक्का बार खोल सकती है.

कांग्रेस का पलटवार

इस विवादित बयान के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार करने में देर नहीं की. कांग्रेस कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है. वे कहते हैं कि नेहरू को बदमान कर बीजेपी अपना चरित्र दिखा रही है. ये लोग सिर्फ नेहरू, गांधी को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. इन्हें नहीं पता कि नेहरू परिवार ने देश के लिए कितना बलिदान दिया है.

Advertisement

किस बात पर विवाद?

वैसे जिस इंदिरा कैंटीन को लेकर इतना विवाद चल रहा है, असल में कर्नाटक में ये गरीबों की वो लाइफलाइन है जिसके जरिए कम रेट में नाश्ते से लेकर लंच तक का इतंजाम किया जाता है. साल 2017 में शुरू हुई इस योजना के जरिए मात्र 5 रुपये में सुबह का नाश्ता और 10 रुपये में लंच और डिनर का इंतजाम किया जाता है. बीजेपी इस इंदिरा कैंटीन का नाम लंबे समय से बदलना चाहती थी. ऐसे में सी टी रवि के इस बयान ने उन अटकलों को और बल दे दिया है जिस वजह से कांग्रेस खासा नाराज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement