रिश्वत लेते पकड़ा गया BJP MLA का बेटा, लोकायुक्त ने किया अरेस्ट

बेंगलुरु में लोकायुक्त ने बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को गिरफ्तार किया गया है. उस पर 40 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. इसके साथ ही तलाशी के दौरान 1.7 करोड़ रुपये भी मिले हैं. हालांकि, इस मामले में विधायक ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. वो किसी टेंडर भी में शामिल नहीं हैं.

Advertisement
BJP MLA मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को लोकायुक्त ने किया अरेस्ट BJP MLA मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को लोकायुक्त ने किया अरेस्ट

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

बेंगलुरु में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल को 40 लाख की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारी उनके कार्यालय से ही हुई है. इस मामले में विधायक ने कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है.

तलाशी के दौरान 1.7 करोड़ रुपये भी मिले

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं. सूत्रों का कहना है कि 40 लाख रिश्वत के अलावा कार्यालय में तलाशी के दौरान 1.7 करोड़ रुपये भी मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये पैसे भी रिश्वत से जुड़े हो सकते हैं.

Advertisement

मैं किसी टेंडर में शामिल नहीं हूं- विधायक मदल


बेटे की गिरफ्तारी पर विधायक मदल का कहना है, "मुझे इसकी जानकारी नहीं है, मीडिया के जरिए पता चला है. मैंने अपने बेटे से बात नहीं की है क्योंकि वह अब लोकायुक्त के साथ है. मैं किसी टेंडर में शामिल नहीं हूं. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement