केंद्र ने बहाल की सांसद निधि, कोरोना काल में लगाई गई थी रोक, बिरसा मुंडा की जयंती पर मनेगा जनजातीय दिवस

अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष यानी वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए सांसद निधि बहाल करने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो) अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया निर्णय
  • इस साल सांसदों को मिलेगी 2-2 करोड़ की निधि

आदिवासी समाज में भगवान का दर्जा रखने वाले वीर बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनेगा. केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. केंद्र सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए ये जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को है. 15 नवंबर को देश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि 15 नवंबर से एक हफ्ते तक जनजातीय गौरव दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साथ सांसद निधि बहाल किए जाने की भी जानकारी दी है.

Advertisement

अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष यानी वित्तीय वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए सांसद निधि बहाल करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी सांसदों को सांसद निधि के तहत 2-2 करोड़ रुपये की किस्त चालू वित्त वर्ष में दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगले साल सांसद निधि पूरी तरह बहाल कर दी जाएगी यानी हर सांसद को सांसद निधि के 5-5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

उन्होंने ये भी कहा कि एथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम के तहत OMCs को आपूर्ति के लिए कीमतें रिवाइज की गई थीं. एथेनाल के दाम ने चीनी सेक्टर को नई ऊर्जा दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब 2025 तक 10 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग (ethenol blending) के लक्ष्य को बढ़ाकर साल 2025 तक 20 फीसदी ब्लेंडिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण कई गतिविधियां ठप पड़ गई थीं. सरकार ने कोरोना काल में ही सांसद और विधायक निधि पर रोक लगा दी थी. अब जबकि हालात करीब-करीब सामान्य हो गए हैं, सरकार ने सांसद निधि बहाल करने का ऐलान कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement