'मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैलाना गलत', बोलीं पहलगाम में मारे गए नेवी अफसर की पत्नी

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की 27वीं जयंती के मौक पर करनाल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान उनकी पत्नी हिमांशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं किसी के खिलाफ नफरत नहीं चाहती. ​​हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैलाएं. हम शांति चाहते हैं और सिर्फ शांति.'

Advertisement
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी. (PTI Photo) लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी. (PTI Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल हैं. आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की आज 27वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनके गृह जनपद करनाल में ब्लड डोनेशनल कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान नौसेना के अधिकारी को श्रद्धांजलि देते वक्त नरवाल की मां और पत्नी हिमांशी फूट-फूट कर रो पड़ीं.

Advertisement

ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान हिमांशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं किसी के खिलाफ नफरत नहीं चाहती. ​​हम नहीं चाहते कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के खिलाफ नफरत फैलाएं. हम शांति चाहते हैं और सिर्फ शांति.'

'आतंकियों को मिली चाहिए सजा'

उन्होंने आगे कहा कि हम न्याय चाहते हैं. जिन लोगों ने उनके साथ गलत किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. ब्लड डोनेशन कैंप के मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत अधिकारी ने सेवा के दौरान अपने देश की पूरी निष्ठा से सेवा की और वे हमेशा सभी के दिलों में जीवित रहेंगे.

एक वक्ता ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादी निर्दोष लोगों का खून बहाते हैं, लेकिन इस रक्तदान शिविर के माध्यम से कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी. करनाल से बीजेपी विधायक जगमोहन आनंद भी मौजूद रहे.

Advertisement

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से करीब एक खत्म पहले ही नरवाल और हिमांशी की शादी हुई थी. वे पहलगाम में अपने हनीमून पर थे, जब आतंकवादियों ने नौसेना अधिकारी को बिल्कुल नजदीक से गोली मार दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement