भुवनेश्वर नगर निगम ने जारी की गणेश चतुर्थी की गाइडलाइंस, मंडप और पंडालों में होगी पूजा-अर्चना

कोरोना महामारी के मद्देनजर भुवनेश्वर नगर निगम ने गुरुवार को गणेश चतुर्थी के लिए एक विशेष कोविड गाइडलाइन जारी की है. सार्वजिनक स्थानों पर गणेश पूजा का आयोजन केवल पंडाल या मंडप में किया जाएगा.

Advertisement
गणेश चतुर्थी के लिए गाइडलाइंस जारी गणेश चतुर्थी के लिए गाइडलाइंस जारी

मोहम्मद सूफ़ियान

  • भुवनेश्वर,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST
  • गणेश चतुर्थी के लिए गाइडलाइंस जारी
  • पूजा के दौरान पुजारी समेत केवल 7 लोगों को रहने की अनुमति

कोरोना महामारी के मद्देनजर भुवनेश्वर नगर निगम ने गुरुवार को गणेश चतुर्थी के लिए एक विशेष कोविड गाइडलाइन जारी की है. सार्वजिनक स्थानों पर गणेश पूजा का आयोजन केवल पंडाल या मंडप में किया जाएगा. पूजा के दौरान मंडप या पंडाल में पुजारी समेत केवल 7 लोगों को रहने की अनुमति दी गई है. साथ ही कोरोना संकट के बीच लोगों को गणेश उत्सव पर दर्शन करने की अनुमति नहीं है. वहीं मुर्तियों को बनावटी तलाब में विसर्जन करने की योजना है. 

Advertisement

नगर निगम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक गणेश उत्सव के अवसर पर पुजा कमेटी को पंडाल या मंडप में मुर्तियों को स्थापित करने की अनुमति है. हालांकि इसके लिए कमेटी को पुलिस प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. इसी के साथ कोविड टीके के दोनों डोज लेने वाले पुजारी या कमेटी के सदस्य को पूजा-अर्चना में शामिल होने की अनुमति है. 

शैक्षणिक संस्थानों को कोविड नियम का पालन करते हुए 20 लोगों के बीच गणेश उत्सव को मनाने की अनुमति दी गई है. कोरोना का डबल डोज टीका पूरा करने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ही पूजा में शामिल हो सकेंगे. साथ ही एक-दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी बनाना अनिवार्य किया गया है. शैक्षणिक संस्थानों में प्रसाद वितरण की अनुमति नहीं है. 


मंडप या पंडाल को तीन साइड से पूरी तरह से कवर करने का आदेश दिया गया है. साथ ही पंडाल या मंडप के सामने के भाग को केवल पुजारी के लिए पुजा-अचर्ना के समय खोलने का आदेश दिया गया है. किसी भी प्रकार गणेश उत्सव पर लोगों को दर्शन के लिए अनुमति नहीं है.

Advertisement

नगर निगम ने गणेश मुर्ती की ऊचांई को 4 फीट से कम रखने को कहा है. साथ ही विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार कि रैली की अनुमित नहीं है. मुर्तियों के विसर्जन के लिए एक विशेष तरह की बनावटी तालब बनाने कि योजना है.    

बता दें कि भुवनेश्वर नगर निगम के अंतर्गत शहर में पिछले 24 घंटे में 171 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. शहर में अबतक कुल 10,7103 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. हालाकिं राहत की बात है कि 10,2979 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसी के साथ 3105 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement