Bharat Bandh: गुजरात में नहीं दिखा बंद का असर, CM रूपाणी बोले- किसानों को गुमराह कर रही कांग्रेस

Bharat Bandh: गुजरात के महेसाणा पहुंचे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. गुजरात में भारत बंद पूरी तरह विफल हो गया है.

Advertisement
गुजरात में बंद का असर (फ़ोटो- आज तक) गुजरात में बंद का असर (फ़ोटो- आज तक)

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • गुजरात में नहीं दिखा किसानों के भारत बंद का असर
  • गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी ने कांग्रेस पर कसा तंज
  • बीजेपी बोली- किसानों को गुमराह कर रही कांग्रेस

Bharat Bandh: गुजरात में आज कृषि बिल के खिलाफ किसानों के समर्थन में राजनीतिक दल भी उतरे. लेकिन उनके बंद का सीधा असर पूरे गुजरात में देखने को नहीं मिला. आज सुबह करीब 6 बजे वडोदरा, सांणद, भरुच जैसे शहरों से जुड़ने वाले हाईवे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए और हाईवे जाम करने कोशिश की, लेकिन यहां गश्त लगा रही पुलिस ने कुछ ही देर में हाईवे पर ट्रैफिक बहाल कर दिया.

Advertisement

वहीं अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत जैसे शहरों में भी बंद का किसी भी तरह का असर देखने नहीं मिला. यहां आम दिनों की तरह ही ट्रैफिक देखने मिल रहा था. सुबह से ही बाजार और एपीएमसी खुले हुए थे. जगह-जगह पुलिस बल को लगाया गया था. सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों को छोड़कर उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात में मार्केट पूरी तरह खुले थे. लोगों की चहल-पहल भी आम दिनों की तरह ही थी. 

गुजरात के महेसाणा पहुंचे मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. गुजरात में भारत बंद पूरी तरह विफल हो गया है क्योंकि यह बंद किसानों के कल्याण के खिलाफ है. किसान मोदी जी के साथ हैं. मैं उन किसानों का धन्यवाद करता हूं जो आज भारत बंद में शामिल नहीं हुए जिसकी वजह से गुजरात में बंद का असर काफी कम दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री रूपाणी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो किसानों के नाम पर झूठे आंदोलन कर लोगों को गुमराह ना करें.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

उधर, भारत बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता हर प्रयास कर रहे थे. एनएसयूआई के कुछ छात्रों ने अहमदाबाद यूनिवर्सिटी इलाके में बस को रोककर टायर जलाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. हालांकि, इस दौरान कुछ लोग 3 बीआरटीएस बस की चाबी लेकर भाग गए.

कांग्रेस के नेताओं ने हर छोटे-बड़े शहर में आज बंद को सफल कराने की कोशिश की. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावडा का कहना है कि देश के किसान संगठनों ने जब से भारत बंद का ऐलान किया है तब से कांग्रेस भारत बंद का समर्थन कर रही है. लेकिन बंद से पहले ही कांग्रेसियों को परेशान किया जा रहा है. कांग्रेस के नेताओं को पुलिस जबरन घर से हिरासत में ले रही है. कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement