बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है. इस बीच दार्जिलिंग के डीएम का तबादला चर्चाओं में आ गया है. दरअसल, जिले के डीएम एस पून्नामबलम (S Ponnambalam) सोमवार सुबह राज्यपाल से मिलने गए थे. शाम को ममता सरकार ने डीएम को हटा दिया.
एस पून्नामबलम को भूमि व भूमि सुधार और आरआर विभाग का संयुक्त सचिव बनाकर तबादला किया गया है. वहीं, एग्री मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शशांक सेठी को दार्जिलिंग जिले का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हाल ही में बंगाल पुलिस की तरफ से सिख व्यक्ति की पगड़ी के अपमान को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल की कानून-व्यवस्था पर राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की थी, लेकिन उचित जवाब नहीं मिला. राज्यपाल ने राज्य सरकार का गैर जिम्मेदाराना रुख बताया था.
बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिला
रविवार को नदिया जिले में बीजेपी कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटका मिला था. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. 35 वर्षीय मृतक बिजॉय शिल गयेसपुर के वार्ड नंबर-4 के निवासी थे. बताया जा रहा है कि शील राजनीतिक तौर पर काफी सक्रिय रहते थे. बीजेपी ने इसे हत्या बताया है.
इंद्रजीत कुंडू