40 लाख का बाथटब, 12 लाख की कमोड... कितना लग्जरी है 500 करोड़ का 'हिल पैलेस' जिसे लेकर विवादों में घिरे जगनमोहन रेड्डी

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी विवादों में घिर गए हैं. सत्तारूढ़ टीडीपी का आरोप है कि जगन ने विशाखापत्तनम में रुशिकोंडा हिल पर आलीशान महल बनवाया है. हालांकि, जगन रेड्डी की पार्टी ने सफाई दी है और कहा, यह उनकी निजी संपत्ति नहीं है और इसका इस्तेमाल सरकारी उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है.

Advertisement
रुशिकोंडा पैलेस में लग्जरी सुविधाओं को लेकर विवाद हो गया है. (फोटो- आजतक) रुशिकोंडा पैलेस में लग्जरी सुविधाओं को लेकर विवाद हो गया है. (फोटो- आजतक)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

आंध्र प्रदेश की राजनीति में हिल पैलेस चर्चा में है. सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. टीडीपी का कहना है कि जगन ने विशाखापत्तनम में 500 करोड़ रुपये खर्च कर रुशिकोंडा हिल पर आलीशान महल बनवाया है. इसे बड़े बैरिकेड्स लगाकर छिपाने की कोशिश की गई.

दरअसल, आंध्र प्रदेश की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है और सकल राज्य घरेलू उत्पाद के अनुपात में कर्ज बहुत ज्यादा है. बीते दिनों रुशिकोंडा हिल पैलेस की तस्वीरें सामने आईं तो राजनीतिक विवाद बढ़ गया. पैलेस में लग्जरी व्यवस्थाओं की हर तरफ चर्चा हो रही है. टीडीपी का कहना है कि इस पैलेस में 40 लाख रुपए का बाथटब और 12 लाख की कमोड लगाया गया है.

Advertisement

500 करोड़ रुपए खर्च किए गए

टीडीपी के प्रवक्ता पट्टाभि राम कोमारेड्डी पट्टाभि ने कहा, रुशिकोंडा पैलेस में जगन मोहन रेड्डी को लग्जरी सुविधाएं दी गई हैं. यह देखकर लोग सदमे में हैं. उन्होंने विभिन्न सुविधाओं पर अत्यधिक खर्च किया. इन लग्जरी सुविधाओं पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इसमें करीब 40 लाख रुपये का एक बाथटब और 10 से 12 लाख रुपये के बीच का एक कमोड शामिल है. इसके अलावा, महल में कथित तौर पर शानदार फर्नीचर और यहां तक ​​कि एक हाई-एंड मसाज टेबल से सुसज्जित स्पा रूम भी है.

आंध्र प्रदेश 12 लाख करोड़ कर्ज में डूबा

टीडीपी प्रवक्ता पट्टाभि ने लग्जरी व्यवस्थाओं पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, उनके शयनकक्ष के अंदर एक मसाज टेबल देखकर मुझे आश्चर्य हुआ. राज्य की गंभीर वित्तीय स्थिति को देखते हुए इस तरह का खर्च अनुचित है. आंध्र प्रदेश 12 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है. आरोप लगाया कि इन निर्माणों का ठेका जगन मोहन रेड्डी के रिश्तेदार देवी रेड्डी श्रीनाथ रेड्डी को दिया गया था.

Advertisement

जगन की निजी संपत्ति नहीं, सरकारी है...

वहीं, टीडीपी के आरोपों पर वाईएसआरसीपी ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता कनुमुरी रवि चंद्र रेड्डी ने कहा, ये इमारतें जगन मोहन रेड्डी की निजी संपत्तियां नहीं हैं. बल्कि सरकारी संपत्ति हैं. उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता को सही ठहराया. कनुमुरी ने आगे कहा, शानदार तरीके से निर्मित इस पैलेस का आप (टीडीपी) आगे सदुपयोग कर सकते हैं. राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए भी उपयोग किया जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement