बंगालः बीजेपी की रैली से अरेस्ट सिख शख्स को मिली बेल, ममता सरकार को फटकार

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी की रैली के दौरान बलविंदर सिंह नाम के जिस सिख शख्स को गिरफ्तार किया गया था, उसे जमानत मिल गई है. हालांकि बलविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार दो अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. बलविंदर को बीजेपी की रैली में हथियार लेकर चलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
बलविंदर सिंह को मिली जमानत (फोटो: Twitter/@WBPolice) बलविंदर सिंह को मिली जमानत (फोटो: Twitter/@WBPolice)

मनोज शर्मा

  • कोलकाता,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • रैली से गिरफ्तार किया गया था सिख शख्स
  • सिख शख्स को कोर्ट से जमानत मिल गई है
  • जज ने बंगाल पुलिस और सरकार को फटकारा

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में भारतीय जनता पार्टी की रैली के दौरान बलविंदर सिंह नाम के जिस सिख शख्स को गिरफ्तार किया गया था, उसे जमानत मिल गई है. हालांकि बलविंदर सिंह के साथ गिरफ्तार दो अन्य लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

बलविंदर को बीजेपी की रैली में हथियार लेकर चलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बलविंदर सिंह के साथ पुलिस के सलूक को लेकर बवाल मच गया था. पगड़ी खुलने को लेकर क्रिकेेटर हरभजन सिह ने भी सवाल खड़े किए थे.

Advertisement

बहरहाल, बलविंदर सिंह को जमानत देते हुए जज ने पुलिस और पश्चिम बंगाल सरकार की खिंचाई की. जज ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर किसी के भी बंदूक लाइसेंस जैसे गोपनीय दस्तावेज को कैसे साझा कर सकती है? बलविंदर का लाइसेंस वैध था फिर यह कार्रवाई क्यों? अधिकारी यह कैसे तय कर सकते हैं कि हमने एक बैठक की है और जब अदालत इस मामले की सुनवाई कर रही है तो उसे रिहा कर देगी.

असल में, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ 8 अक्टूबर को पार्टी ने प्रदर्शन किया था. इसमें पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. कोलकाता में भी बीजेपी के जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे. बीजेपी की रैली के दौरान पुलिस एक्शन में एक सिख सुरक्षाकर्मी की पगड़ी खुल जाने पर राज्य सरकार बैकफुट पर चली गई थी. 

Advertisement

बाद में पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम पर स्पष्टीकरण जारी किया था. पुलिस का कहना था कि पगड़ी उतारने की कोई कोशिश नहीं की गई थी. पुलिस की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें दिख रहा था कि हाथापाई में गिरते समय सिख व्यक्ति की पगड़ी अपने आप खुल कर गिर गई थी. 

अपने बयान में बंगाल पुलिस ने कहा है कि संबंधित व्यक्ति विरोध प्रदर्शन में हथियार ले जा रहा था. हमारे अधिकारी के साथ हाथापाई में पगड़ी अपने आप गिर गई. किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं है. साथ ही पुलिस ने उस घटना का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें एक पुलिसकर्मी संबंधित शख्स को खींचते हुए नजर आ रहा है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement