Advertisement

Babri Masjid Demolition Case: बाबरी विध्वंस में एलके आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह सहित सभी 32 आरोपी बरी

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 सितंबर 2020, 12:52 PM IST

Babri Masjid Demolition Case: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अदालत का फैसला आ गया है. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में जो हुआ उस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया. अदालत ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत अन्य सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है.

12:52 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

फैसला आने के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी बुधवार को लालकृष्ण आडवाणी से घर जाकर मुलाकात की. 

12:28 PM (5 वर्ष पहले)

कोई ठोस सबूत नहीं: कोर्ट

Posted by :- Mohit Grover

बाबरी विध्वंस मामले में फैसला सुनाते हुए जज एसके यादव ने कहा कि वीएचपी नेता अशोक सिंघल के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं हैं. फैसले में कहा गया है कि फोटो, वीडियो, फोटोकॉपी में जिस तरह से सबूत दिए गए हैं, उनसे कुछ साबित नहीं होता है. 

12:26 PM (5 वर्ष पहले)

अदालत का फैसला- सभी आरोपी बरी

Posted by :- Mohit Grover

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अदालत का फैसला आ गया है. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में जो हुआ उस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया. अदालत ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. विशेष अदालत ने फैसला सुनाते हुए पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, बीजेपी के सीनियर नेता विनय कटियार समेत कुल 32 आरोपियों को बरी कर दिया है.

12:22 PM (5 वर्ष पहले)

जज ने शुरुआती कमेंट पढ़ना शुरू किया

Posted by :- Mohit Grover

अपना फैसला पढ़ते हुए जज एसके यादव ने कहा गया कि ये घटना पूर्व नियोजित नहीं थी, संगठन के द्वारा कई बार रोकने का प्रयास किया गया. जज ने अपने शुरुआती कमेंट में कहा कि ये घटना अचानक ही हुई थी. 

Advertisement
12:17 PM (5 वर्ष पहले)

जज ने अपना फैसला पढ़ना शुरू किया

Posted by :- Mohit Grover

अदालत में स्पेशल जज एसके यादव ने अपना फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है. शुरुआत में पूरे मामले की ब्रीफिंग की जा रही है. 

12:14 PM (5 वर्ष पहले)

अदालत में पहुंचे जज

Posted by :- Mohit Grover

विशेष अदालत के जज एस.के. यादव कोर्ट रूम में पहुंच गए हैं. और अब से कुछ ही देर में वो अपना फैसला सुनाएंगे. अदालत में सुनवाई शुरू हो गई है. सबसे पहले जज को उन 6 आरोपियों के बारे में जानकारी दी जाएगी जो अदालत में नहीं हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. 

12:11 PM (5 वर्ष पहले)

घर पर ही फैसला सुन रहे हैं आडवाणी

Posted by :- Mohit Grover

लखनऊ की विशेष अदालत अब से कुछ ही देर में अपना फैसला सुनाएगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपने घर पर बैठकर ही इस फैसले को देख रहे हैं. वो अदालत में मौजूद नहीं हैं. लालकृष्ण आडवाणी आजतक/इंडिया टुडे पर ही कोर्ट का फैसला सुन रहे हैं.

11:44 AM (5 वर्ष पहले)

फैसले के साथ ही रिटायर होंगे सीबीआई के स्पेशल जज

Posted by :- Mohit Grover

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ होने के बाद अब बाबरी विध्वंस केस में फैसले की घड़ी भी आ गई है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव आज इस मामले में फैसला सुनाने के साथ ही रिटायर हो जाएंगे. 

पूरी खबर पढ़ें: बाबरी केसः फैसले के साथ ही रिटायर होंगे सीबीआई के स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव

11:30 AM (5 वर्ष पहले)

सबकी नजर अदालत पर

Posted by :- Mohit Grover

चंद मिनटों के बाद अदालत की सुनवाई शुरू होगी. कोर्ट रूम में जज के ठीक सामने पहली पंक्ति में साक्षी महाराज, वेंदाती महाराज, विनय कटियार और अन्य लोग बैठे हैं. जज अपने चेंबर में हैं और जल्द ही कोर्ट रूम में आएंगे.

Advertisement
11:17 AM (5 वर्ष पहले)

अस्पताल में हैं कल्याण सिंह

Posted by :- Mohit Grover

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल के कोविड-19 के अपने निजी रूम में सुबह से टीवी देख रहे हैं. 16 तारीख से कोविड-19 के चलते कौशांबी के यशोदा अस्पताल में एडमिट हैं. अस्पताल के मुताबिक उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है.

11:13 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी, नृत्य गोपाल दास, कल्याण सिंह और सतीश प्रधान को छोड़कर अन्य सभी 26 अभियुक्त अदालत में मौजूद हैं.

10:59 AM (5 वर्ष पहले)

कुछ ही देर में सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover

साक्षी महाराज भी लखनऊ कोर्ट में पहुंच गए हैं. अब सभी आरोपी अदालत में पहुंच गए हैं, जबकि कुछ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसले को सुन रहे हैं. सीबीआई के वकील पी. चक्रवर्ती भी अदालत में पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में सुनवाई शुरू हो सकती है.

10:59 AM (5 वर्ष पहले)

आडवाणी, जोशी समेत 6 लोग देंगे अर्जी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

लाल कृष्ण आडवाणी,  मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, महंत नृत्यगोपाल दास समेत 6 लोग कोर्ट में पेश नहीं होंगे. आज इन सभी की तरफ से निजी तौर पर पेश होने की छूट के लिए वकील कोर्ट में अर्जी पेश करेंगे. उनके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट की कार्यवाही में शामिल होने और हर हाल में कोर्ट के फैसले पर सहयोग की अंडर टेकिंग दी जाएगी.

10:33 AM (5 वर्ष पहले)

कोर्ट के अंदर लगाई गई 16 कुर्सियां

Posted by :- Vishal Kasaudhan

पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुनेंगे. राम विलास वेदांती, साध्वी ऋतंभरा कोर्ट पहुंच गई हैं. कोर्ट के अंदर 16 कुर्सियां लगाई गई हैं.

Advertisement
9:59 AM (5 वर्ष पहले)

विनय कटियार भी पहुंचे कोर्ट

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बाबरी विध्वंस केस के आरोपी विनय कटियार भी अदालत पहुंच गए हैं. इससे पहले आजतक से बात करते हुए विनय कटियार ने कहा कि सजा होगी तो जेल जाएंगे, छूटते हैं तो देखेंगे. बेल होगी तो लेंगे. हमने कोई अपराध किया ही नहीं है. वहां पर मंदिर था और मंदिर बनेगा. सोमनाथ मंदिर की तरह बढ़िया मंदिर बनेगा, ऐसी कल्पना है. उसके लिए काम जारी है. 4 साल में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

9:56 AM (5 वर्ष पहले)

कोर्ट पहुंचे स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव

Posted by :- Vishal Kasaudhan

सीबीआई के स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव, अदालत परिसर पहुंच गए हैं. अदालत 10:30 बजे बैठे बैठेगी. इसके बाद फैसला सुनाया जाएगा.

9:52 AM (5 वर्ष पहले)

सीबीआई कोर्ट पहुंचे चंपत राय, जय भगवान गोयल

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बाबरी विध्वंस केस पर फैसला थोड़ी देर में आएगा. चंपत राय, जय भगवान गोयल और रामजी गुप्ता, सीबीआई कोर्ट पहुंच गए हैं.

9:49 AM (5 वर्ष पहले)

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Posted by :- Vishal Kasaudhan

बाबरी विध्वंस केस के फैसले के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. हर आने-जाने की चेकिंग के साथ ही पूछताछ की जा रही है.

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी (फोटो-ऐश्वर्या पालीवाल)
9:20 AM (5 वर्ष पहले)

आज ही रिटायर होंगे स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव

Posted by :- Vishal Kasaudhan

इस केस से जुड़ी एक और खास बात है. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बड़े नेताओं के किस्मत का फैसला करने के साथ ही सीबीआई के स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव रिटायर हो जाएंगे. स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. फैसला सुनाने के साथ ही वह शाम 5:00 बजे रिटायर हो जाएंगे. सीबीआई के अदालत के विशेष जज सुरेंद्र कुमार यादव को 1 साल का कार्यकाल विस्तार मिला है. इसी मामले पर सुनवाई को देखते हुए उन्हें यह सेवा विस्तार दिया गया था और फैसले के साथ ही वह रिटायर भी होंगे.

Advertisement
8:37 AM (5 वर्ष पहले)

सजा से क्या डरना!

Posted by :- Vishal Kasaudhan

महंत धर्मदास के अलावा इस केस के बाकी आरोपियों ने कहा कि सजा से क्या डरना है. आचार्य धर्मेंद्र ने कहा कि षड्यंत्र का आरोप गलत है, जो किया सबके सामने चौड़े में किया. वहीं, साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि हम तो षड्यंत्र नहीं मंत्र वाले हैं. रामजी का काम किया. अब उनकी ही मर्जी. उनके हाथों में सौंप दिया. इस केस के एक और आरोपी जय भगवान गोयल ने कहा कि अदालत फांसी की सज़ा भी सुना दे तो गम नहीं है. जमानती नहीं लाऊंगा.

8:32 AM (5 वर्ष पहले)

महंत धर्मदास ने साजिश से किया इनकार

Posted by :- Vishal Kasaudhan


बाबरी विध्वंस के आरोपी महंत धर्मदास ने आजतक से बात करते हुए कहा कि इसमें कोई साजिश नहीं थी. मैं खुद वहां पर मौजूद था. मैंने देखा सारे कारसेवक हनुमान की तरह तो वहां पर मौजूद थे. यह तो हनुमान की कृपा थी जो सब कारसेवकों पर हावी थी. हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे. देश में कानून का ही राज होना चाहिए.

8:30 AM (5 वर्ष पहले)

28 साल बाद आएगा फैसला

Posted by :- Vishal Kasaudhan

6 दिसंबर 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर आज कोर्ट का फैसला आने वाला है. मामले में लाल कृष्ण आडवाणी , मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, नृत्य गोपाल दास, कल्याण सिंह समेत 49 आरोपी बनाए गए थे, जिसमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है. सीबीआई की अदालत ने 1 सितंबर तक मामले की सुनवाई पूरी कर ली थी और 2 सितंबर से फैसला लिखने का काम शुरू हो गया था. देश की सियासत में बेहद अहम रहे इस मामले पर 28 सालों बाद फैसला सुनाया जाएगा. हालांकि आरोपी बनाए गए ज्यादातर बड़े नेता कोरोना संकट और खराब सेहत के चलते फैसला सुनने के लिए मौजूद नहीं रहेंगे.