बंगाल में बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे के बाद अब हैदराबाद में स्मारक, मुस्लिम संगठन ने किया ऐलान

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

Advertisement
तहरीक मुस्लिम शब्बान ने बाबरी स्मारक बनाने का किया ऐलान (Photo: Screengrab) तहरीक मुस्लिम शब्बान ने बाबरी स्मारक बनाने का किया ऐलान (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 07 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

बाबरी मस्जिद विध्वंस की 33वीं बरसी के अवसर पर आयोजित सभा में तहरीक मुस्लिम शब्बान के अध्यक्ष मुश्ताक मलिक ने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का एक स्मारक बनाया जाएगा और उसी परिसर में कई कल्याणकारी संस्थान भी स्थापित किए जाएंगे.

यह ऐलान ऐसे वक्त में किया गया है जब एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने भी बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे की आधारशिला रखी है जिसको लेकर बंगाल की राजनीति गरमाई हुई है.   

Advertisement

शिलान्यास में शामिल होंगे सभी धर्मों के लोग: मुश्ताक मलिक

बाबरी मस्जिद स्मारक को लेकर उन्होंने घोषणा की कि शिलान्यास के अवसर पर सभी धर्मों के लोग मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि मस्जिद नफरत की जगह नहीं, बल्कि प्रेम और सभी धर्मों के लिए खुला स्थान है. मुश्ताक मलिक ने कहा कि बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि स्मारक के साथ समाज हित के कार्यों के लिए संस्थाएं बनाए जाएंगी और जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया तथा समयसीमा का ऐलान किया जाएगा.

मस्जिद के नाम पर सिर्फ राजनीति की कोशिश:  मुश्ताक मलिक

उन्होंने कहा कि बाबर को मुद्दा बनाकर राजनीति करने की कोशिश की गई है, जबकि कोई प्रमाण नहीं है कि अयोध्या की बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए बाबर की ओर से राजस्व आया था. उनके अनुसार यह संभव है कि उस समय किसी स्थानीय व्यक्ति का नाम बाबर रहा हो, परंतु इसे लेकर राजनीति कर देश को बांटने का प्रयास हुआ है.

Advertisement

एक दिन पहले बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का शिलान्यास

शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने भी बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. उनके समर्थक सिर पर ईंट लेकर निर्माण स्थल की तरफ जाते हुए दिखे थे. हैदराबाद में स्मारक की घोषणा के बाद देशभर में बाबरी मस्जिद से जुड़े विवाद पर एक नई बहस शुरू हो गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement